Edited By Rohini Oberoi,Updated: 06 Mar, 2025 01:10 PM

भारत में जुगाड़ के मामले में लोगों का कोई जवाब नहीं लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारतीय ही जुगाड़ू होते हैं। हाल ही में अमेरिका की एक महिला ने ट्रैफिक चालान से बचने के लिए ऐसा तरीका अपनाया कि वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। हालांकि इस तरकीब की...
इंटरनेशनल डेस्क। भारत में जुगाड़ के मामले में लोगों का कोई जवाब नहीं लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारतीय ही जुगाड़ू होते हैं। हाल ही में अमेरिका की एक महिला ने ट्रैफिक चालान से बचने के लिए ऐसा तरीका अपनाया कि वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। हालांकि इस तरकीब की वजह से लोग उसकी जमकर आलोचना भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Maharashtra में दरिंदगी: पहले विवाहिता के साथ की जबरदस्ती… फिर चेहरे, पेट और सिर पर किए 15 वार!
महिला ने बनाया प्रेग्नेंट होने और पति के निधन का बहाना
दरअसल अमेरिकी इन्फ्लुएंसर आईवी ब्लूम ने अपने इंस्टाग्राम (@ivybloom.tv) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उसने बताया कि वह ट्रैफिक पुलिस को बेवकूफ बनाने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाती है ताकि चालान से बच सके। महिला ने कहा कि जब भी पुलिस उसे रोकती है तो वह या तो खुद को गर्भवती बताकर लेबर पेन (डिलीवरी का दर्द) का नाटक करती है या फिर झूठ बोलती है कि उसके पति का निधन हो गया है।
यह भी पढ़ें: Video: नशे में धुत महिला ने Bus रोककर किया हाईवोल्टेज ड्रामा, ITBP जवानों से की तू-तू मैं-मैं
कार में हमेशा रखती है नकली बेबी बंप और राख
आईवी ने यह भी बताया कि वह अपनी कार में हमेशा नकली बेबी बंप (गर्भवती दिखने के लिए पहनने वाला बेल्ट) और किसी के अंतिम संस्कार की राख लेकर चलती है ताकि पुलिस को भावनात्मक रूप से प्रभावित कर सके। इसके अलावा वह अपनी कार पर ऐसे स्टिकर लगाती है जिससे यह लगे कि वह किसी पुलिस वाले की फैमिली से है।
लोगों ने की जमकर आलोचना
महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। हालांकि जिस तारीफ की उसे उम्मीद थी उसकी जगह लोगों ने उसकी जमकर आलोचना शुरू कर दी। कई यूजर्स ने लिखा कि यह न केवल गलत है बल्कि कानून के खिलाफ भी है। कुछ लोगों ने उसे ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह दी और कहा कि चालान से बचने के लिए झूठ बोलने की बजाय सही तरीके से गाड़ी चलाना बेहतर है।