Crime News : महिला को बांधकर उसके सामने रेता पति का गला, दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड था मृतक

Edited By Pardeep,Updated: 17 Nov, 2024 04:46 AM

the woman was tied up and her husband s throat was slit in front of her

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के थाना ऊसराहार क्षेत्र में बदमाशों ने एक घर में घुसकर धारदार हथियार से एक महिला के सामने ही उसके पति की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गये। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के थाना ऊसराहार क्षेत्र में बदमाशों ने एक घर में घुसकर धारदार हथियार से एक महिला के सामने ही उसके पति की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गये। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शुक्रवार/शनिवार की दरमियानी रात कुछ अज्ञात हमलावर जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र के ग्राम गपचिया में एक घर में घुस गये। 

वर्मा ने बताया कि हमलावरों ने कमरे में सो रहे पति-पत्नी को निशाना बनाया। पत्नी के हाथ, पैर और मुंह बांध दिया तथा पति मनोज जाटव (45) की धारदार हथियार से गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी। एसएसपी ने बताया कि हत्यारे इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। किसी तरह पत्नी ने बच्चों को आवाज लगाकर बुलाया और पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर एसपी-ग्रामीण सत्यपाल सिंह व थाना प्रभारी मंसूर अहमद मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी एवं आवश्यक तथ्य एकत्रित किए। 

वर्मा ने बताया कि मृतक मनोज दिल्ली में सुरक्षा गार्ड का काम करता था और वह गांव कभी-कभी आया करता था। अभी दो-तीन दिन पहले ही गांव में वह आया हुआ था। एसएसपी ने बताया कि उसका गांव में कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। पुलिस प्रत्येक दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही हत्यारे पकड़े जाएंगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!