दुनिया के सबसे महंगे तलाक... जहां अलग होने के लिए चुकानी पड़ी भारी कीमत

Edited By Harman Kaur,Updated: 22 Mar, 2025 11:22 AM

the world s most expensive divorces heavy price had to be paid for separation

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक के मामले से एक बार फिर गुजारा भत्ता (Alimony) का मुद्दा चर्चा में आ गया है। चहल ने धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपए की परमानेंट एलिमनी देने पर सहमति जताई है। ये खबर सामने आते ही सोशल...

नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक के मामले से एक बार फिर गुजारा भत्ता (Alimony) का मुद्दा चर्चा में आ गया है। चहल ने धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपए की परमानेंट एलिमनी देने पर सहमति जताई है। ये खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग राय रख रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि चहल सस्ते में निपट गए जबकि, कुछ का मानना है कि यह राशि काफी ज्यादा है। वहीं, अब हम आपको दुनिया के 5 सबसे महंगे तलाक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें पति-पत्नी को अलग होने के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ी।
PunjabKesari
दुनिया के 5 सबसे महंगे तलाक
1. बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स
तलाक का वर्ष: 2021
एलिमनी राशि: करीब 73 अरब डॉलर
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने 27 साल की शादी के बाद मई 2021 में तलाक लिया था।
इस तलाक से मेलिंडा को 73 अरब डॉलर मिले। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेलिंडा को अलग-अलग कंपनियों के कम से कम 6.3 अरब डॉलर के शेयर मिले थे।

2. जेफ बेजोस और मैकेंजी स्कॉट
तलाक का वर्ष: 2019
एलिमनी राशि: 38 अरब डॉलर
अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी ने 25 साल की शादी के बाद तलाक लिया। इस तलाक में मैकेंजी को अमेज़न के 4% शेयर मिले, जिनकी कीमत 38 अरब डॉलर थी।
PunjabKesari
3. एलेक विल्डनस्टीन और जेसलिन विल्डनस्टीन
तलाक का वर्ष: 2021
एलिमनी राशि: 3.8 अरब डॉलर
फ्रांसीसी-अमेरिकी बिजनेसमैन और आर्ट डीलर एलेक विल्डनस्टीन ने 21 साल की शादी के बाद अपनी पत्नी जेसलिन से तलाक लिया। इस तलाक में उन्हें 3.8 अरब डॉलर का भुगतान करना पड़ा।

4. बर्नी एक्लेस्टोन और स्लाविका रैडिक
तलाक का वर्ष: 2009
एलिमनी राशि: 1.2 अरब डॉलर
फॉर्मूला वन के पूर्व बॉस और ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल बर्नी एक्लेस्टोन ने स्लाविका रैडिक से तलाक लिया। इस तलाक के बाद उन्हें 1.2 अरब डॉलर की राशि चुकानी पड़ी, जिससे स्लाविका दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में शामिल हो गईं।
PunjabKesari
5. रूपर्ट मर्डोक और मारिया तोर्व
तलाक का वर्ष: 1999
एलिमनी राशि: 1.7 अरब डॉलर
मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक ने 31 साल की शादी के बाद अपनी पत्नी मारिया तोर्व से तलाक लिया और उन्हें 1.7 अरब डॉलर का भुगतान किया।
निष्कर्ष
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक भले ही चर्चा में है, लेकिन जब बात दुनिया के सबसे महंगे तलाक की आती है, तो चहल की एलिमनी राशि इन बड़ी रकमों के मुकाबले बहुत कम लगती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस फैसले पर आगे क्या होता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!