‘हिम्मत हैं तो KFC बंद कराएं’ मीट की दुकानों पर मचे बवाल के बीच आप सांसद संजय सिंह बोले

Edited By Radhika,Updated: 27 Mar, 2025 01:42 PM

then shut down kfc said aap mp sanjay singh amid the uproar at meat shops

दिल्ली में मीट की दुकानों को लेकर एक बार फिर सियासती बवाल मचता हुआ नज़र आ रहा है। बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी और करनैल सिंह ने नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को बंद करने की मांग की है।

नेशनल डेस्क: दिल्ली में मीट की दुकानों को लेकर एक बार फिर सियासती बवाल मचता हुआ नज़र आ रहा है। बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी और करनैल सिंह ने नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को बंद करने की मांग की है। इस पर अब आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है।

संजय सिंह ने दिया KFC का उदाहरण-
संजय सिंह ने कहा कि अगर बीजेपी के नेताओं में हिम्मत है तो KFC जैसी बड़ी चेन को बंद कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि कई बीजेपी नेताओं के रेस्टोरेंट्स हैं, जहां मीट और मुर्गा बिकता है। संजय सिंह ने सवाल उठाया कि अगर हिम्मत है तो बीजेपी नेताओं की दुकानें भी बंद करवाई जाएं।

PunjabKesari

 गरीब की दुकानों को निशाना बनाना गलत-
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी गरीबों की दुकानों को तोड़कर बहादुरी दिखाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है, जहां विभिन्न देशों के लोग रहते हैं और वे अलग-अलग प्रकार के खाने का आनंद लेते हैं। उन्होंने यह भी पूछा कि नवरात्रि में शराब की बिक्री पर क्यों नहीं रोक लगाई जाती?

संजय सिंह ने यूपी में शराब घोटाले का उठाया मुद्दा
संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में शराब की बिक्री पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में शराब का बड़ा घोटाला हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी और योगी की सरकार ने "डबल ऑफर" दिया है, जिसमें एक बोतल के साथ दूसरी बोतल मुफ्त दी जा रही है। उन्होंने यह भी सवाल किया कि ED और CBI क्यों चुप हैं और इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!