Breaking




Ghibli इमेज बनाने का शौक पड़ सकता है महंगा, एक छोटी सी गलती से हो सकता है आपका बैंक बैलेंस खाली

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 04 Apr, 2025 04:31 PM

there can be a big loss in creating a ghibli style image

डिजिटल दुनिया में 'स्टूडियो जीभली' की आकर्षक और खूबसूरत इमेजेज का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है खासकर उनकी फिल्मों में देखने को मिलने वाली कला की शैली। हालांकि क्या आप जानते हैं कि इन इमेजेज का इस्तेमाल करना आपके लिए महंगा पड़ सकता है? एक छोटी सी गलती...

नेशनल डेस्क। डिजिटल दुनिया में 'स्टूडियो जीभली' की आकर्षक और खूबसूरत इमेजेज का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है खासकर उनकी फिल्मों में देखने को मिलने वाली कला की शैली। हालांकि क्या आप जानते हैं कि इन इमेजेज का इस्तेमाल करना आपके लिए महंगा पड़ सकता है? एक छोटी सी गलती जैसे बिना अनुमति के इन इमेजेज को डाउनलोड करना या शेयर करना आपको कानूनी पचड़े में डाल सकता है और आपका बैंक बैलेंस भी खतरे में आ सकता है। आइए जानते हैं कैसे यह छोटा सा कदम आपको बड़े नुकसान का शिकार बना सकता है।

Ghibli स्टाइल क्या है?

Ghibli स्टाइल उन अनोखी और खूबसूरत आर्टवर्क को कहा जाता है जो जापानी एनिमेशन स्टूडियो, स्टूडियो Ghibli की फिल्मों में देखने को मिलती हैं। यह शैली अपने सौंदर्य, भावनाओं और गहरी कहानी के लिए प्रसिद्ध है। समझें तो यह ऐसी इमेजेज होती हैं जो सपनों की दुनिया जैसी लगती हैं जहां प्रकृति, सादगी और भावनाओं की अनूठी झलक होती है।

साइबर ठगों का नया तरीका

हाल ही में एक नया डिजिटल ट्रेंड उभरा है जिसमें लोग अपनी साधारण तस्वीरों को Ghibli स्टाइल में बदलते हैं। हालांकि इस ट्रेंड का फायदा साइबर ठग भी उठा रहे हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस ट्रेंड के दौरान आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। लोग अपनी तस्वीरों को Ghibli स्टाइल में बदलने के दौरान अनजाने में अपनी चेहरा पहचान जानकारी विभिन्न वेबसाइट्स पर साझा कर रहे हैं। यदि यह जानकारी साइबर ठगों के हाथ लगती है तो यह आपके लिए गंभीर खतरे का कारण बन सकती है।

 

यह भी पढ़ें: रोजगार संकट गहराया: 42 लाख भारतीयों की नौकरियां खतरे में, अवसरों की कमी से बढ़ी चिंता

 

विशेषज्ञों की चिंता

कई साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने Ghibli स्टाइल में इमेज बनाने के दौरान लोगों के चेहरे की जानकारी शेयर करने को लेकर चिंता जताई है। जब आप अपनी तस्वीर को Ghibli स्टाइल में बदलते हैं तो अनजाने में आप अपनी पर्सनल जानकारी जैसे कि चेहरे की डिटेल्स और पहचान कुछ असुरक्षित वेबसाइट्स के पास भेज सकते हैं। यदि यह जानकारी साइबर ठगों के हाथ लग जाती है तो वे इसे आपकी ऑनलाइन पहचान चुराने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

 

 

कैसे बचें इन खतरों से?

➤ फर्जी वेबसाइट्स से रहें दूर

यदि आप Ghibli स्टाइल में इमेज बनाने के लिए किसी अन्य वेबसाइट या टूल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सतर्क रहें। कई बार लोग यह समझ नहीं पाते कि इस प्रक्रिया में उनका चेहरा और निजी जानकारी साइबर ठगों के पास पहुंच सकता है। खासकर अगर आप ऐसी वेबसाइट्स का इस्तेमाल करते हैं जो आधिकारिक नहीं हैं तो यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है।

➤ चेहरे की जानकारी की चोरी का खतरा

कई ऐप्स और डिवाइस फेशियल रिकग्निशन के जरिए अनलॉक होते हैं। अगर साइबर ठग आपकी चेहरे की जानकारी चुराते हैं तो वे आपके फोन या डिवाइस को अनलॉक कर सकते हैं और आपके पैसे भी चुराने में सक्षम हो सकते हैं। वे आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी पहुंच बना सकते हैं और आपकी निजी जानकारी का गलत उपयोग कर सकते हैं।

PunjabKesari

 

➤ आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल करें

Ghibli स्टाइल की इमेज बनाने के लिए हमेशा आधिकारिक या विश्वसनीय वेबसाइट्स का ही इस्तेमाल करें। साइबर ठग अक्सर फर्जी वेबसाइट्स बनाकर लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं जिनका नाम कुछ हद तक असली वेबसाइट से मिलता-जुलता होता है।

वहीं कहा जा सकता है कि Ghibli स्टाइल में इमेज बनाने का ट्रेंड भले ही आकर्षक हो लेकिन इसके साथ जुड़ी साइबर सुरक्षा की चिंताओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। हमेशा आधिकारिक और सुरक्षित वेबसाइट्स का ही उपयोग करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखें। अगर आप इन सावधानियों का पालन करते हैं तो आप साइबर ठगी से बच सकते हैं और ऑनलाइन सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Rajasthan Royals

    Mumbai Indians

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!