mahakumb

गुम हो जाए Aadhaar Card तो घबराने की जरूरत नहीं, अब ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं Digital Aadhaar!

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 27 Feb, 2025 10:21 AM

there is no need to worry if aadhaar card is lost

जकल आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है। सरकारी या गैर-सरकारी काम करने के लिए जैसे सरकारी योजनाओं की सब्सिडी लेने के लिए, आवेदन करने के लिए या फिर सिम कार्ड खरीदने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड गुम हो जाए तो...

नेशनल डेस्क। आजकल आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है। सरकारी या गैर-सरकारी काम करने के लिए जैसे सरकारी योजनाओं की सब्सिडी लेने के लिए, आवेदन करने के लिए या फिर सिम कार्ड खरीदने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड गुम हो जाए तो क्या होगा? आपके कई काम अटक सकते हैं लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप डिजिटल आधार कार्ड डाउनलोड करके अपने सारे काम कर सकते हैं। आइए जानते हैं डिजिटल आधार कार्ड क्या है और इसे कैसे डाउनलोड किया जा सकता है।

क्या है डिजिटल आधार कार्ड?

डिजिटल आधार कार्ड एक इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में होता है जिसे आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर में रख सकते हैं। यह पूरी तरह से मान्य होता है और इसके जरिए आप सभी सरकारी और गैर-सरकारी काम कर सकते हैं। आपको इसे डाउनलोड करना होता है और फिर आप इसे अपने कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

डिजिटल आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

PunjabKesari

 

यह भी पढ़ें: New Research: अगर आप भी दिमाग को सालों तक रखना चाहतें हैं जवान तो Phone में बंद कर दें ये सेटिंग, Mood रहेगा अच्छा!

 

 

अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो आप डिजिटल आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

➤ स्टेप 1:

: सबसे पहले आपको आधार कार्ड से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
: आप maadhaar ऐप भी डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: Delhi से Mumbai पहुंचने का सपना अब सवा घंटे में होगा पूरा! जानिए क्‍या है सरकार का प्‍लान?

 

➤ स्टेप 2:

: वेबसाइट या ऐप ओपन करने के बाद आपको अपनी आधार से जुड़ी जानकारी दर्ज करनी होगी।
: सबसे पहले आधार नंबर पर क्लिक करें और अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
: अगर आपके पास आधार नंबर नहीं है तो आप ईआईडी नंबर (EID) विकल्प का उपयोग भी कर सकते हैं।

PunjabKesari

 

 

➤स्टेप 3:

: अब आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (जो आधार कार्ड से लिंक है) दर्ज करना होगा।
: इसके बाद 'जनरेट ओटीपी' बटन पर क्लिक करें।
: आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को दर्ज करें और 'वेरिफाई' पर क्लिक करें।
: अंत में 'डाउनलोड आधार' बटन पर क्लिक करें और आपका डिजिटल आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

इस प्रकार आप आसानी से अपना डिजिटल आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और इसका उपयोग किसी भी सरकारी या गैर-सरकारी काम के लिए कर सकते हैं।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!