Edited By Rohini Oberoi,Updated: 19 Mar, 2025 01:06 PM

आजकल होटल के रूम, चेंजिंग रूम या किसी अन्य स्थानों पर हिडन कैमरे लगाए जाने के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। कई बार लोग होटल रूम के सीक्रेट वीडियो या तस्वीरें इंटरनेट या सोशल मीडिया पर लीक कर देते हैं या फिर उनसे फिरौती की मांग करते हैं। ऐसे में अपनी...
नेशनल डेस्क। आजकल होटल के रूम, चेंजिंग रूम या किसी अन्य स्थानों पर हिडन कैमरे लगाए जाने के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। कई बार लोग होटल रूम के सीक्रेट वीडियो या तस्वीरें इंटरनेट या सोशल मीडिया पर लीक कर देते हैं या फिर उनसे फिरौती की मांग करते हैं। ऐसे में अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी है कि आप इन हिडन कैमरों के बारे में सतर्क रहें और जानें कि ये कहां-कहां छिपाए जा सकते हैं।
चार्जर के अंदर छिपे हो सकते हैं कैमरे
हिडन कैमरे को अक्सर चार्जर जैसे सामान्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के अंदर छिपाया जा सकता है। इसलिए जब आप होटल रूम में रुकें तो चार्जर जैसी चीजों के प्रति सतर्क रहें। स्पाई कैमरा लगे चार्जर का लुक बिल्कुल सामान्य चार्जर जैसा दिखता है। यदि आपके रूम में पहले से चार्जर लगा हुआ है तो ध्यान से देखें कि कहीं उसमें कोई लेंस जैसी चीज तो नहीं दिख रही है।
यह भी पढ़ें: Panther Attack Video: कमरे में चैन की नींद ले रहे दो युवकों पर खिड़की से अचानक आ धमका पैंथर, Video को देख...

क्या करें अगर शंका हो?
अगर आपको शक हो तो आप उस चार्जर को निकालकर ड्रॉवर या कपबोर्ड में रख सकते हैं ताकि कोई परेशानी न हो। इसके अलावा आप अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट का इस्तेमाल करके भी हिडन कैमरा ढूंढ सकते हैं। कमरे की लाइट को बंद कर दें और फिर फ्लैश लाइट को ऑन करें। अगर कहीं पर हिडन कैमरा लगा होगा तो उसकी लेंस चमक उठेगी जिससे आपको पहचानने में आसानी होगी।
यह भी पढ़ें: Sunita Williams ने अंतरिक्ष से ही किए थे MahaKumbh के दर्शन, कजिन फाल्गुनी ने किया इस राज़ का खुलासा

वहीं इन सावधानियों को अपनाकर आप अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकते हैं और होटल रूम में छिपे हिडन कैमरे से बच सकते हैं।