mahakumb

इन क्रिकेटरों के बीच थी गोल्डन बैट की टक्कर, ये खिलाड़ी मार गया बाजी

Edited By Pardeep,Updated: 09 Mar, 2025 10:33 PM

there was a competition for the golden bat between these cricketers

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम किया। हालांकि, इस हार के बावजूद न्यूजीलैंड के ओपनर रचिन रवींद्र ने टूर्नामेंट में अपनी शानदार बल्लेबाजी के चलते बड़ी सुर्खियां बटोरीं। उन्हें...

नेशनल डेस्कः टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम किया। हालांकि, इस हार के बावजूद न्यूजीलैंड के ओपनर रचिन रवींद्र ने टूर्नामेंट में अपनी शानदार बल्लेबाजी के चलते बड़ी सुर्खियां बटोरीं। उन्हें टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर गोल्डन बैट से नवाजा गया। रचिन रवींद्र ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चार मैचों में कुल 263 रन बनाए, और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड स्थापित किया। गोल्डन बैट का पुरस्कार टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है और रचिन रवींद्र ने इस पुरस्कार को अपने नाम किया।

शानदार टूर्नामेंट प्रदर्शन 
रचिन रवींद्र ने टूर्नामेंट से पहले चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग मैच में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ अपनी वापसी के बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाना शुरू किया। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही बांग्लादेश के खिलाफ 112 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, भारत के खिलाफ वह सिर्फ 6 रन बना सके थे। इसके बाद से रचिन ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 108 रन बनाए, जिससे यह साबित हो गया कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट के एक उभरते हुए सितारे हैं।

फाइनल मैच में हारने के बावजूद रचिन ने 29 गेंदों पर 37 रनों की तेज पारी खेली, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का प्रमाण था। इस प्रकार, उन्होंने 65.75 की औसत से 263 रन बनाए और टूर्नामेंट में दो शतक भी जड़े। साथ ही, रचिन ने 29 चौके और 3 छक्के भी लगाए, जो उनकी बैटिंग की अट्रैक्टिवनेस को दर्शाता है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप-5 बल्लेबाज
इस टूर्नामेंट में रचिन रवींद्र के बाद दूसरे नंबर पर भारत के श्रेयस अय्यर थे। अय्यर ने 5 मैचों में 48.60 की औसत से 243 रन बनाए और इस दौरान दो अर्धशतक भी लगाए।
तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट रहे, जिन्होंने 3 पारियों में 75.66 की औसत से 227 रन बनाए। वहीं, इंग्लैंड के ही जो रूट 225 रन के साथ चौथे स्थान पर रहे। भारत के विराट कोहली ने 218 रन बनाकर पांचवें स्थान पर अपनी जगह बनाई।
यह टूर्नामेंट रचनात्मक और चुनौतीपूर्ण रहा, जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता का पूरा प्रदर्शन किया। रचिन रवींद्र के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें गोल्डन बैट दिलवाया, जबकि भारत की टीम ने अंततः चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने में सफलता पाई।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!