Edited By Parveen Kumar,Updated: 06 Feb, 2025 09:15 PM
![there was a fight for seats in trains people travelled standing in the toilet](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_21_14_0606348428-ll.jpg)
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं, जिससे यात्रा और सुरक्षा संबंधी कई सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच एक महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी दो सहेलियों के साथ ट्रेन के टॉयलेट में खड़ी होकर...
नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं, जिससे यात्रा और सुरक्षा संबंधी कई सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच एक महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी दो सहेलियों के साथ ट्रेन के टॉयलेट में खड़ी होकर सफर करती दिख रही है। महिला ने दावा किया कि भीड़ के कारण उन्हें मजबूरी में टॉयलेट में जाना पड़ा। वीडियो में वह खुद को शौचालय पर खड़ा दिखा रही है, और कह रही है कि बाहर इतनी भीड़ है कि वह वहां खड़े नहीं रह सकतीं, इसलिए वे शौचालय में आ गईं।
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और 7 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। इस पर यूजर्स तीखे प्रतिक्रिया दे रहे हैं और महिलाओं के शौचालय का दुरुपयोग करने पर सवाल उठा रहे हैं। महिला ने बताया कि उसने टिकट नहीं लिया था और TTE से बचने के लिए वह दरवाजा नहीं खोल रही थी। कई यूजर्स ने भारतीय रेलवे और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग कर कार्रवाई की मांग की है।
महिला ने बाद में प्रयागराज में संगम में पवित्र स्नान करते हुए भी एक और वीडियो शेयर किया।