Edited By Pardeep,Updated: 01 Apr, 2025 01:12 AM

मंगलुरु के कुंपाला में एक रिहायशी परिसर के पास संसाधित मानव हड्डियों का एक पैकेट मिलने से हड़कंप मच गया जिसके बाद पुलिस ने इस संबन्ध में मामला दर्ज किया है।
मंगलुरुः मंगलुरु के कुंपाला में एक रिहायशी परिसर के पास संसाधित मानव हड्डियों का एक पैकेट मिलने से हड़कंप मच गया जिसके बाद पुलिस ने इस संबन्ध में मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यहां उल्लाल क्षेत्र में स्थानीय निवासी से मिली सूचना के बाद बीती रात इन हड्डियों को बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हड्डियां मंगलुरु में एक सेवानिवृत्त डॉक्टर के घर में काम करने वाली एक महिला द्वारा गलती से फेंकी गई थीं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला हाल में डॉक्टर के खाली किए गए घर से घरेलू सामान ले गई थी जिसमें अनजाने में प्रयोगशाला में संसाधित हड्डियों का पैकेट भी उसके साथ चला गया था। जब महिला को पता चला कि उसके सामान में यह संसाधित हड्डियां भी आ गई हैं तो उसने उक्त पैकेट को बाहर फेंक दिया। उल्लाल पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।