महिला के घर के पास मानव अस्थियों का पैकेट मिलने से हड़कंप, सच जानकर पुलिस भी रह गई सन्न

Edited By Pardeep,Updated: 01 Apr, 2025 01:12 AM

there was a stir after a packet of human bones was found near the woman s house

मंगलुरु के कुंपाला में एक रिहायशी परिसर के पास संसाधित मानव हड्डियों का एक पैकेट मिलने से हड़कंप मच गया जिसके बाद पुलिस ने इस संबन्ध में मामला दर्ज किया है।

मंगलुरुः मंगलुरु के कुंपाला में एक रिहायशी परिसर के पास संसाधित मानव हड्डियों का एक पैकेट मिलने से हड़कंप मच गया जिसके बाद पुलिस ने इस संबन्ध में मामला दर्ज किया है। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यहां उल्लाल क्षेत्र में स्थानीय निवासी से मिली सूचना के बाद बीती रात इन हड्डियों को बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हड्डियां मंगलुरु में एक सेवानिवृत्त डॉक्टर के घर में काम करने वाली एक महिला द्वारा गलती से फेंकी गई थीं। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला हाल में डॉक्टर के खाली किए गए घर से घरेलू सामान ले गई थी जिसमें अनजाने में प्रयोगशाला में संसाधित हड्डियों का पैकेट भी उसके साथ चला गया था। जब महिला को पता चला कि उसके सामान में यह संसाधित हड्डियां भी आ गई हैं तो उसने उक्त पैकेट को बाहर फेंक दिया। उल्लाल पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!