क्रिकेट जगत में मची हलचल, IPL 2025 के चलते दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ दी कप्तानी

Edited By Parveen Kumar,Updated: 31 Mar, 2025 10:03 PM

there was a stir in the cricket world the veteran player left the captaincy

जब भारत में आईपीएल की धूम मची हुई है, उसी समय वेस्टइंडीज क्रिकेट में बड़ा बदलाव हुआ है। टीम के कप्तान ने दो फॉर्मेट में अपनी कप्तानी छोड़ दी है। टेस्ट टीम के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जबकि टी20 टीम की कमान अब शे होप को...

नेशनल डेस्क : जब भारत में आईपीएल की धूम मची हुई है, उसी समय वेस्टइंडीज क्रिकेट में बड़ा बदलाव हुआ है। टीम के कप्तान ने दो फॉर्मेट में अपनी कप्तानी छोड़ दी है। टेस्ट टीम के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जबकि टी20 टीम की कमान अब शे होप को सौंपी गई है। हालांकि, टेस्ट टीम के नए कप्तान का ऐलान अभी नहीं हुआ है।

ब्रैथवेट ने क्यों छोड़ी टेस्ट कप्तानी?

क्रैग ब्रैथवेट ने सोमवार को टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया। उनके नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन खास नहीं रहा, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया। हालांकि, वह बतौर खिलाड़ी टीम में खेलते रहेंगे। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा, "आपके नेतृत्व और टीम के प्रति समर्पण के लिए हम आपको सलाम करते हैं। हमें उम्मीद है कि आप मैदान पर और बाहर टीम के लिए योगदान देते रहेंगे।"

वेस्टइंडीज की अगली सीरीज

पिछले कुछ वर्षों में वेस्टइंडीज क्रिकेट का प्रदर्शन कमजोर रहा है। टीम ना तो टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर पाई और ना ही चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बना सकी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। अब टीम जल्द ही आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी मुकाबले होंगे। फिलहाल, टेस्ट टीम के नए कप्तान की घोषणा नहीं की गई है क्योंकि टीम का कोई टेस्ट मैच फिलहाल तय नहीं है।

वेस्टइंडीज के नए टी20 कप्तान बने शे होप

टी20 टीम की कप्तानी में भी बदलाव किया गया है। अब शे होप को नया कप्तान बनाया गया है। इससे पहले रावमैन पावेल इस पद पर थे, लेकिन वह ज्यादा समय तक टीम की अगुवाई नहीं कर सके। अब सभी की नजरें इस पर हैं कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड टेस्ट टीम के लिए नए कप्तान के रूप में किसे चुनता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!