Edited By Radhika,Updated: 04 Apr, 2025 06:03 PM
लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल 2025 के पास होने के बाद देशभर में मुस्लिम समाज के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, कर्नाटक, अहमदाबाद समेत कई शहरों में मुस्लिम संगठन सड़कों पर उतरकर इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
नेशनल डेस्क : लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल 2025 के पास होने के बाद देशभर में मुस्लिम समाज के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, कर्नाटक, अहमदाबाद समेत कई शहरों में मुस्लिम संगठन सड़कों पर उतरकर इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
कोलकाता में विरोध प्रदर्शन
कोलकाता के पार्क सर्कस क्रॉसिंग पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग वक्फ संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग के साथ सड़कों पर उतरे। इस प्रदर्शन के कारण यातायात बाधित हो गया। बड़ी संख्या में लोग सड़क पर इकट्ठा हुए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस बिल की आलोचना की और बीजेपी पर देश को बांटने का आरोप लगाया।
<
>
कर्नाटक, अहमदाबाद और हैदराबाद में भी विरोध
कर्नाटका, अहमदाबाद और हैदराबाद में भी इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह विधेयक मुस्लिम समाज के अधिकारों को कमजोर करेगा। इस दौरान दिल्ली के जामिया इलाके में भी पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ शुक्रवार (4 अप्रैल, 2025) को सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दायर की गई है। कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने इस बिल को चुनौती दी है।
<
>
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात का समर्थन
वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने इस बिल को मुस्लिमों के हित में बताते हुए सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने अपील की कि इस बिल के खिलाफ आम मुसलमान सड़कों पर न उतरें।
राज्यसभा में बिल पास
वक्फ संशोधन विधेयक को राज्यसभा में 95 के मुकाबले 128 मतों से पारित कर दिया गया था। इससे पहले, बुधवार रात लोकसभा ने भी इसे अपनी मंजूरी दे दी थी, जिसमें 288 सदस्यों ने इसके समर्थन में और 232 ने इसके विरोध में मतदान किया।