मिट्टी के नीचे छिपाकर.... खेत में महिलाओं के साथ थे कई मर्द, नजारा देख पुलिस के उड़ गए होश

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 11 Mar, 2025 03:54 PM

there were many men with women in the field

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में होली से पहले पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। सरैया थाना क्षेत्र में शराब भट्ठियां नष्ट करने गई पुलिस टीम पर महिलाओं ने हमला कर दिया। प्रशिक्षु आईपीएस गरिमा के नेतृत्व में पुलिस ने कई इलाकों में छापेमारी की...

नेशनल डेस्क: मिट्टी के नीचे छिपाकर बन रही थी शराब और मौके पर जब पुलिस ने हालात देखे तो महिलाओं के साथ कई मर्द मिलकर भी चला रहे थे अवैध कारोबार। यह मामला सामने आया है बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से जहां होली से पहले पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। सरैया थाना क्षेत्र में शराब भट्ठियां नष्ट करने गई पुलिस टीम पर महिलाओं ने हमला कर दिया। प्रशिक्षु आईपीएस गरिमा के नेतृत्व में पुलिस ने कई इलाकों में छापेमारी की और भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब और विदेशी शराब जब्त की। होली से पहले जहरीली शराब की रोकथाम के लिए बिहार पुलिस कमर कस चुकी है। मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र में एक विशेष अभियान के तहत बहिलवारा रुपनाथ उत्तरी पंचायत के बहिलवारा भुआल उतरी गढ़ टोला में पुलिस ने अवैध शराब भट्ठियों को नष्ट करने के लिए छापेमारी की। शराब माफियाओं के उकसावे पर कुछ महिलाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया।

एसआई अनिल कुमार ने पहले महिलाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब महिलाएं नहीं मानीं और गाली-गलौज करने लगीं तो स्थिति बिगड़ गई। एसआई अनिल कुमार ने तुरंत प्रशिक्षु आईपीएस गरिमा और एसडीपीओ कुमार चंदन को सूचना दी। इसके बाद जैतपुर, करजा, तुर्की और सरैया थानों की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची।

प्रशिक्षु आईपीएस गरिमा की सख्ती से उपद्रवी भागे

प्रशिक्षु आईपीएस गरिमा के सख्त तेवर देखकर उपद्रवी पुरुष और महिलाएं भागने लगे। पुलिस ने एक पुरुष और छह महिलाओं को हिरासत में लिया। पूरे गांव में छापेमारी कर मिट्टी के नीचे छिपाकर रखी गई अधबनी शराब और शराब बनाने का सामान बरामद कर नष्ट कर दिया गया। प्रशिक्षु आईपीएस गरिमा के नेतृत्व में पुलिस ने बनिया, उफरौल मुसहर टोला और बखरा पासवान टोला में भी छापेमारी की। यहां से सैकड़ों लीटर अधबनी कच्ची शराब और शराब बनाने का सामान नष्ट किया गया। लगभग 30 लीटर विदेशी शराब भी जब्त की गई। पुलिस को देखकर तस्कर भाग निकले, जिससे किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।

शराब माफियाओं में मचा हड़कंप

पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। प्रशिक्षु आईपीएस गरिमा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर होली के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हजारों लीटर अधबनी कच्ची शराब नष्ट की गई है और लगभग 100 लीटर कच्ची शराब और 30 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है। सभी धंधेबाजों की पहचान कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!