Noida में लेन बदलने पर लगेगा 1500 रु. का जुर्माना, इन 3 जगहों पर लागू होगा नया नियम

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 21 Jan, 2025 08:35 AM

there will be a fine of rs 1500 for changing lanes in noida

नोएडा ट्रैफिक पुलिस जल्द ही तीन प्रमुख रास्तों पर लेन ड्राइविंग का नियम लागू करने जा रही है। इस नियम का मुख्य उद्देश्य ट्रैफिक जाम को कम करना और सड़क पर होने वाले हादसों को रोकना है। अगर कोई वाहन चालक अपनी लेन छोड़कर दूसरी लेन में आता है तो उस पर...

नेशनल डेस्क। नोएडा ट्रैफिक पुलिस जल्द ही तीन प्रमुख रास्तों पर लेन ड्राइविंग का नियम लागू करने जा रही है। इस नियम का मुख्य उद्देश्य ट्रैफिक जाम को कम करना और सड़क पर होने वाले हादसों को रोकना है। अगर कोई वाहन चालक अपनी लेन छोड़कर दूसरी लेन में आता है तो उस पर 1500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

किन रास्तों पर लागू होगा यह नियम?

यह नियम नोएडा के इन तीन प्रमुख रास्तों पर लागू होगा:

➤ एमिटी यूनिवर्सिटी के पास चरखा गोल चक्कर
➤ गार्डन गैलेरिया मॉल से फिल्म सिटी तक का मार्ग
➤ दलित प्रेरणा स्थल के पास पक्षियों को खिलाने वाली जगह

इन रास्तों पर अक्सर ट्रैफिक जाम देखने को मिलता है। खासकर पीक ऑवर्स (यानी सुबह-शाम के व्यस्त समय) में अचानक लेन बदलने से गाड़ियां धीमी हो जाती हैं जिससे जाम लगने लगता है।

PunjabKesari

 

क्या है समस्या और इसका समाधान?

जब कोई वाहन चालक अपनी लेन तोड़ता है तो पीछे की गाड़ियों को ब्रेक लगाना पड़ता है। इससे पूरी ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो जाती है और लंबा जाम लग जाता है। इस समस्या से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने 500 मीटर आगे लेन बदलने की सुविधा दी है। इसका मतलब है कि आप वहां से आसानी से लेन बदल सकते हैं और आपको नियम तोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जुर्माने का नियम और निगरानी

➤ अगर कोई वाहन चालक तय लेन में नहीं चलता है या नियम का उल्लंघन करता है तो 1500 रुपये का जुर्माना लगेगा।
➤ इसके लिए खास कैमरे लगाए जाएंगे जो नियम तोड़ने वाले वाहनों की निगरानी करेंगे।

PunjabKesari

 

डीसीपी (ट्रैफिक) का बयान

नोएडा ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी लखन सिंह यादव ने कहा कि यह नियम जाम की समस्या को खत्म करने के लिए लागू किया जा रहा है। फिलहाल नोएडा एक्सप्रेसवे पर चरखा गोल चक्कर, सेक्टर 125, 126 और 128 जैसे इलाकों में ट्रैफिक की समस्या अधिक रहती है। एमिटी यूनिवर्सिटी से कालिंदी कुंज, सरिता विहार और जामिया नगर जाने वाले रास्ते भी भीड़भाड़ का सामना करते हैं।

लोगों पर असर

इस नियम के लागू होने के बाद:

➤ वाहन चालक अपनी लेन का पालन करेंगे।
➤ जाम की समस्या में कमी आएगी।
➤ ट्रैफिक का प्रवाह सुचारू होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!