Edited By Radhika,Updated: 13 Feb, 2025 01:54 PM
![there will be a holiday in the schools of this state on 14th february](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_12_157653858holiday-ll.jpg)
तेलंगाना में 14 फरवरी से 16 फरवरी 2025 तक स्कूल बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने 14 फरवरी को शब-ए-बारात के लिए वैकल्पिक अवकाश घोषित किया है। हालांकि, यह अनिवार्य अवकाश नहीं है लेकिन हैदराबाद और अन्य जिलों में कई स्कूलों और संस्थानों के बंद रहने की उम्मीद...
नेशनल डेस्क : तेलंगाना में 14 फरवरी से 16 फरवरी 2025 तक स्कूल बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने 14 फरवरी को शब-ए-बारात के लिए वैकल्पिक अवकाश घोषित किया है। हालांकि, यह अनिवार्य अवकाश नहीं है लेकिन हैदराबाद और अन्य जिलों में कई स्कूलों और संस्थानों के बंद रहने की उम्मीद है। इसके अलावा 15 फरवरी को संत सेवालाल महाराज की जयंती पर सरकारी अवकाश घोषित किया गया है। वहीं, 16 फरवरी (रविवार) को कई स्कूलों में साप्ताहिक छुट्टी होगी।
क्या है शब-ए-बारात ?
शब-ए-बारात, जिसे "रात-ए-बरात" भी कहा जाता है, इस्लामी कैलेंडर के हिसाब से 15वें शाबान की रात होती है। यह रात विशेष रूप से मुसलमानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है और इसे माफी और प्रायश्चित की रात माना जाता है। इस रात, मुस्लिम समुदाय भगवान से अपने पापों की माफी मांगता है, दुआ करता है और अपनी आत्मा की शुद्धि के लिए इबादत करता है।
शब-ए-बारात का मतलब होता है "मुक्ति की रात"। इसे एक महत्वपूर्ण अवसर माना जाता है जब अल्लाह अपने भक्तों की दुआओं को सुनते हैं और उन्हें क्षमा करते हैं। इस रात को मस्जिदों में विशेष नमाज पढ़ी जाती है और कुछ लोग रातभर इबादत करते हैं। कई स्थानों पर लोग कब्रिस्तानों में जाकर अपने पूर्वजों की कब्रों पर फूल चढ़ाते हैं और उनके लिए दुआ करते हैं।