Edited By Rohini Oberoi,Updated: 26 Jan, 2025 03:32 PM
देश में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अब स्कैमर्स लोगों के पैसे चुराने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। McAfee की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि फर्जी लोन ऐप्स के कारण हजारों लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। इन ऐप्स का मकसद लोगों को...
नेशनल डेस्क। देश में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अब स्कैमर्स लोगों के पैसे चुराने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। McAfee की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि फर्जी लोन ऐप्स के कारण हजारों लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। इन ऐप्स का मकसद लोगों को लोन का लालच देकर उनकी पर्सनल जानकारी और बैंक डिटेल्स चुराना है जिससे वे धोखाधड़ी करते हैं।
फर्जी लोन ऐप्स का खतरनाक खेल
McAfee की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों में 15 ऐसे फर्जी लोन ऐप्स की पहचान की गई है जिन्हें लगभग 8 मिलियन (80 लाख) यूजर्स ने डाउनलोड किया है। इनमें से ज्यादातर ऐप्स Google Play Store से डाउनलोड किए गए हैं हालांकि कुछ ऐप्स अब स्टोर से हटा दिए गए हैं। इसके बावजूद कई यूजर्स के फोन में ये ऐप्स अभी भी मौजूद हैं और उनकी जानकारी चुराने का खतरा बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: इंतजार खत्म! Uttarakhand में कल से लागू होगा UCC, बनेगा पहला राज्य जिसने जारी किया नोटिफिकेशन
क्या करते हैं ये फर्जी ऐप्स?
ये फर्जी ऐप्स यूजर्स से कई प्रकार की परमिशन मांगते हैं जैसे कि मैसेज, कैमरा, माइक्रोफोन और लोकेशन एक्सेस। कई लोग बिना सोचे-समझे इन ऐप्स को ये सभी परमिशन दे देते हैं। एक बार इन ऐप्स को एक्सेस मिल जाता है तो ये यूजर्स के बैंकिंग डेटा, वन-टाइम पासवर्ड और अन्य जरूरी जानकारी चुरा सकते हैं। इससे यूजर्स के लिए धोखाधड़ी का खतरा बढ़ जाता है।
कैसे बचें इन फर्जी ऐप्स से?
➤ सावधानी से ऐप डाउनलोड करें – हमेशा आधिकारिक ऐप स्टोर (Google Play Store या Apple App Store) से ही ऐप डाउनलोड करें और ऐप की रेटिंग्स और रिव्यू देखें।
➤ परमिशन का ध्यान रखें – ऐप को जरूरत से ज्यादा परमिशन देने से बचें। यदि ऐप किसी भी संदिग्ध परमिशन की मांग करता है तो उसे इंस्टॉल करने से बचें।
➤ अजनबी ऐप्स से बचें – यदि कोई ऐप बिना किसी स्पष्ट कारण के आपको लोन देने का दावा करता है तो उसकी प्रामाणिकता की जांच करें।
➤ एंटीवायरस और सिक्योरिटी ऐप्स का उपयोग करें – अपने फोन को सुरक्षित रखने के लिए एंटीवायरस और सिक्योरिटी ऐप्स का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें: 25 साल के फौजी की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों में मचा कोहराम
इन फर्जी लोन ऐप्स से बचने के लिए हमें अपनी जानकारी की सुरक्षा को सबसे पहले रखना होगा। अगर आप पहले ही इन ऐप्स का शिकार हो चुके हैं तो तुरंत अपने बैंक को सूचित करें और अपने डेटा को सुरक्षित करें।
देखें ऐसे ऐप्स की पूरी लिस्ट
अगर आप भी इन ऐप्स को यूज कर रहे हैं तो इन्हें तुरंत डिलीट कर दें। नीचे हमने ऐसे ऐप्स की लिस्ट दी है।
➤ Préstamo Seguro-Rápido, seguro
➤ Préstamo Rápido-Credit Easy
➤ได้บาทง่ายๆ-สินเชื่อด่วน
➤ RupiahKilat-Dana cair
➤ ยืมอย่างมีความสุข – เงินกู้
➤ เงินมีความสุข – สินเชื่อด่วน
➤ KreditKu-Uang Online
➤ Dana Kilat-Pinjaman kecil
➤ Cash Loan-Vay tiền
➤ RapidFinance
➤ PrêtPourVous
➤ Huayna Money
➤ IPréstamos: Rápido
➤ ConseguirSol-Dinero Rápido
➤ ÉcoPrêt Prêt En Ligne