mahakumb

2025 से 2030 तक इन 15 नौकरियों में हो सकती है कमी, क्या आप भी कर रहे हैं इनमें से कोई काम?

Edited By Mahima,Updated: 21 Jan, 2025 04:43 PM

these 15 jobs may be reduced from 2025 to 2030

World Economic Forum की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 से 2030 तक कुछ सेक्टर्स में नौकरी की संख्या घट सकती है, जिनमें कैशियर, अकाउंटेंट, सिक्योरिटी गार्ड्स जैसे पेशे शामिल हैं। वहीं, तकनीकी स्किल्स जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बिग डेटा और साइबर सिक्योरिटी...

नेशनल डेस्क: समय के साथ दुनिया में न सिर्फ तकनीक में बदलाव आता है, बल्कि नौकरी के क्षेत्रों में भी लगातार परिवर्तन होता है। कुछ नौकरियां खत्म हो जाती हैं, जबकि कुछ नए क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ जाते हैं। आने वाले कुछ सालों में भी ऐसा ही होने वाला है। हाल ही में World Economic Forum द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि 2025 से 2030 तक के बीच 92 मिलियन नौकरियां खत्म हो सकती हैं, वहीं 170 नए रोजगार के अवसर भी उत्पन्न हो सकते हैं। लेकिन इनमें से कुछ सेक्टर्स में काम करने वालों के लिए आने वाला समय चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि इन क्षेत्रों में रोजगार की मांग घटने की संभावना है।

92 मिलियन नौकरियों में कमी
World Economic Forum के अनुसार, आने वाले कुछ सालों में पूरी दुनिया में 92 मिलियन नौकरियों में कमी आ सकती है। यह कमी मुख्य रूप से ऐसे क्षेत्रों में आएगी, जिनमें स्वचालन (automation), तकनीकी परिवर्तन और डिजिटलाइजेशन का बड़ा असर होगा। वहीं, कुछ सेक्टर्स में नई नौकरियां भी उत्पन्न होंगी, जिससे लेबर मार्केट में कुल मिलाकर 1090 मिलियन नौकरियां बची रहेंगी। हालांकि, बदलाव के इस दौर में कामकाजी लोगों को अपनी स्किल्स को अपडेट करने की जरूरत होगी, ताकि वे आने वाले समय में अपने करियर को बेहतर बना सकें।

15 सेक्टर्स जिनमें सबसे ज्यादा नौकरी खत्म होने की संभावना
रिपोर्ट के अनुसार, जिन 15 सेक्टर्स में सबसे ज्यादा नौकरी खत्म हो सकती है, वे निम्नलिखित हैं:

1. कैशियर और टिकट क्लर्क  
   स्वचालन और डिजिटल पेमेंट्स के बढ़ते उपयोग के कारण इस क्षेत्र में नौकरियों की मांग घट सकती है।

2. एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट
   अधिकतर कार्यालय कार्यों का स्वचालन किया जा सकता है, जिससे इस नौकरी की जरूरत में कमी आ सकती है।

3. बिल्डिंग केयर टेकर्स, क्लिनर्स और हाउसकीपर्स  
   स्मार्ट टेक्नोलॉजी और रोबोटिक्स के उपयोग से इस क्षेत्र में भी बदलाव संभव है।

4. स्टॉक कीपिंग क्लर्क
   डिजिटल इन्वेंट्री सिस्टम और ऑटोमेटेड स्टॉक ट्रैकिंग की बढ़ती मांग के कारण इस पेशे की जरूरत घट सकती है।

5. प्रिंटिंग और इससे जुड़े वर्कर  
   डिजिटल कंटेंट और प्रिंटिंग के बजाय ऑनलाइन मीडिया के बढ़ते प्रभाव से प्रिंटिंग इंडस्ट्री में कमी आ सकती है।

6. अकाउंटिंग, बुककीपिंग और पेरोल क्लर्क
   आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेटेड अकाउंटिंग सॉफ़्टवेयर की बढ़ती उपयोगिता से इस सेक्टर में नौकरियों की संख्या घट सकती है।

7. अकाउंटेंट्स और ऑडिटर्स
   डेटा एनालिटिक्स और AI आधारित ऑडिटिंग सॉफ़्टवेयर से इस पेशे में भी बदलाव संभव है।

8. ट्रांसपोर्टेशन अटेंडेंट्स और कंडक्टर्स
   ऑटोनॉमस व्हीकल्स (स्वचालित वाहन) के आने से सार्वजनिक परिवहन में कंडक्टर्स की मांग में कमी हो सकती है।

9. सिक्योरिटी गार्ड्स  
   CCTV और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सुरक्षा प्रणाली के बढ़ते उपयोग से पारंपरिक सुरक्षा गार्ड्स की आवश्यकता घट सकती है।

10. बैंक टेलर्स और उससे जुड़े क्लर्क  
    डिजिटल बैंकिंग और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के कारण बैंक टेलर्स की संख्या घट सकती है।

11. डेटा एंट्री वर्कर
    तकनीकी विकास और ऑटोमेशन के कारण डेटा एंट्री कार्य में भी कमी आ सकती है।

12. क्लाइंट इंफोर्मेशन और कस्टमर सर्विस वर्कर
    चैटबॉट्स और AI आधारित कस्टमर सपोर्ट सिस्टम के आने से इस पेशे में बदलाव हो सकता है।

13. ग्राफिक डिजाइनर्स
    AI और स्वचालित डिजाइन सॉफ़्टवेयर के बढ़ते उपयोग के कारण इस पेशे में भी चुनौती आ सकती है।
    
14. बिजनेस सर्विसेज और एडमिनिस्ट्रेशन मैनेजर्स
    स्वचालन और स्मार्ट बिजनेस टूल्स के कारण इस क्षेत्र में भी नौकरियों की संख्या में कमी आ सकती है।

15. इंवेस्टिगेटर्स
    डेटा एनालिटिक्स और AI आधारित जांच प्रणाली के कारण पारंपरिक जांच प्रक्रिया में बदलाव संभव है।

किस स्किल की होगी ज्यादा डिमांड?
जैसे-जैसे तकनीक का विकास हो रहा है, वैसे-वैसे कुछ विशेष स्किल्स की मांग भी बढ़ रही है। World Economic Forum की रिपोर्ट में यह बताया गया है कि आने वाले पांच वर्षों में सबसे ज्यादा मांग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), बिग डेटा, नेटवर्क और साइबर सिक्योरिटी, टेक्नोलॉजिकल लिटरेसी, और क्रिएटिव थिंकिंग जैसी तकनीकी और सॉफ़्ट स्किल्स में होने वाली है। ये स्किल्स कंपनियों को बेहतर सेवा देने, समस्याओं का हल निकालने और अधिक प्रभावी तरीके से काम करने में मदद करेंगी। साथ ही, सहनशीलता (Resilience) और टीमवर्क जैसी सॉफ़्ट स्किल्स की भी अहम भूमिका रहेगी, क्योंकि आने वाले समय में व्यवसायों को लगातार बदलावों और चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। यदि आप अपनी करियर संभावनाओं को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो इन नई और विकसित होती हुई स्किल्स को सीखना बेहद जरूरी होगा। साथ ही, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म्स और ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से अपने ज्ञान को लगातार अपडेट करते रहना होगा। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!