mahakumb

IPL 2025: पैसा बड़ा या देश? ये 5 स्टार प्लेयर्स ने T20 सीरीज छोड़कर चुना IPL

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 15 Mar, 2025 02:01 PM

these 5 star players left the t20 series and chose ipl

IPL 2025 की तैयारियों के बीच न्यूजीलैंड के 5 बड़े खिलाड़ियों ने अपने देश की T20 सीरीज से नाम वापस ले लिया है। उन्होंने यह फैसला इसलिए किया ताकि वे समय पर अपनी-अपनी IPL फ्रेंचाइजी को जॉइन कर सकें। आइए जानते हैं पूरी खबर विस्तार से।

नेशनल डेस्क: IPL 2025 की तैयारियों के बीच न्यूजीलैंड के 5 बड़े खिलाड़ियों ने अपने देश की T20 सीरीज से नाम वापस ले लिया है। उन्होंने यह फैसला इसलिए किया ताकि वे समय पर अपनी-अपनी IPL फ्रेंचाइजी को जॉइन कर सकें। आइए जानते हैं पूरी खबर विस्तार से-

IPL 2025 के लिए न्यूजीलैंड के इन खिलाड़ियों ने छोड़ी टी20 सीरीज

आईपीएल दुनिया की सबसे लोकप्रिय और महंगी टी20 लीग है, जिसमें दुनियाभर के क्रिकेटर्स खेलने के लिए बेताब रहते हैं। इस लीग में खेलने से खिलाड़ियों को न केवल भारी भरकम रकम मिलती है, बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपनी पहचान बनाने का मौका मिलता है। न्यूजीलैंड के 5 स्टार क्रिकेटरों ने इसी वजह से पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज छोड़ दी है। इन खिलाड़ियों के नाम हैं:

कब खेली जाएगी पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड टी20 सीरीज?

न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी, जो 16 मार्च 2025 से 25 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाली है। दूसरी ओर, IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। इसी कारण ये पांचों खिलाड़ी अपनी-अपनी IPL फ्रेंचाइजी को जॉइन करने के लिए पाकिस्तान सीरीज से हट गए हैं।

किन IPL टीमों से खेलेंगे ये खिलाड़ी?

  • डेवोन कॉनवे - चेन्नई सुपर किंग्स

  • रचिन रवींद्र - चेन्नई सुपर किंग्स

  • लॉकी फर्ग्यूसन - पंजाब किंग्स

  • मिशेल सेंटनर - मुंबई इंडियंस

  • ग्लेन फिलिप्स - गुजरात टाइटंस

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का क्या कहना है?

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने इस फैसले की पुष्टि कर दी है। NZC के मुताबिक, ये खिलाड़ी पहले ही IPL फ्रेंचाइजी से कॉन्ट्रैक्ट साइन कर चुके थे, जिसके चलते वे पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर हो गए।

न्यूजीलैंड की टी20 टीम का स्क्वॉड (पाकिस्तान के खिलाफ)

न्यूजीलैंड बोर्ड ने जो टीम पाकिस्तान के खिलाफ भेजी है, उसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। टीम इस प्रकार है-

माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस (चौथे और पांचवे मैच के लिए), मिच हे, मैट हेनरी (चौथे और पांचवे मैच के लिए), काइल जैमीसन (शुरुआती 3 मैचों के लिए), डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, विल ओ’रुरके (शुरुआती 3 मैचों के लिए), टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सेफर्ट, ईश सोढ़ी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!