mahakumb

Evil Eye: घर को लग गई है बुरी नजर तो इन तरीकों से पाएं छुटकारा, हो ऐसा अनुभव तो तुरंत करें ये अचूक उपाय!

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 27 Feb, 2025 04:04 PM

these are the signs of evil eye at home

आधुनिक जीवन में बुरी नजर या नजर दोष का प्रभाव किसी भी व्यक्ति के जीवन में नकारात्मकता और मुसीबतें ला सकता है। बुरी नजर से न केवल व्यक्ति की ऊर्जा में कमी आती है बल्कि यह जीवन में कई अनचाही घटनाओं को जन्म देती है। अक्सर यह महसूस होता है कि व्यक्ति...

नेशनल डेस्क। आधुनिक जीवन में बुरी नजर या नजर दोष का प्रभाव किसी भी व्यक्ति के जीवन में नकारात्मकता और मुसीबतें ला सकता है। बुरी नजर से न केवल व्यक्ति की ऊर्जा में कमी आती है बल्कि यह जीवन में कई अनचाही घटनाओं को जन्म देती है। अक्सर यह महसूस होता है कि व्यक्ति थका हुआ और उदास रहता है। इसके कारण काम में रुकावट आती है, घर में कलह होती है और कई बार बिना किसी कारण के धन की हानि भी होती है। ऐसे में समय रहते नजर दोष से छुटकारा पाने के उपायों को अपनाना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं कि बुरी नजर के लक्षण क्या होते हैं और इससे बचने के उपाय क्या हैं।

1. बुरी नजर या नजर दोष के लक्षण:

सिर में दर्द और भारीपन: यदि बिना किसी कारण के सिर में लगातार दर्द और भारीपन महसूस हो तो यह बुरी नजर का लक्षण हो सकता है।

PunjabKesari

 

 

निराशा और उदासी: अचानक जीवन में निराशा महसूस होना, हर समय उदास रहना, तनाव महसूस करना और नींद न आना ये सभी नजर दोष के संकेत हो सकते हैं।

नकारात्मकता: एक सकारात्मक व्यक्ति भी बुरी नजर लगने से नकारात्मक हो सकता है। वह थका हुआ और निराश महसूस करता है।

 

यह भी पढ़ें: पहले शराब पार्टी की फिर कर दी 2 लोगों की हत्या... Google Maps से खुला 15 साल पुराने दोहरे हत्याकांड का राज़!

 

घर में कलह: घर में बुरी नजर का असर होने पर वहां लगातार झगड़े और वाद-विवाद होते रहते हैं। परिवार के सदस्य आपस में बहस करते हैं और किसी कारण सफलता नहीं मिल पाती।

काम में रुकावट: घर में लोग मेहनत करते हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलती। काम बनते-बनते रह जाते हैं और तरक्की नहीं होती।

बीमारी और धन हानि: बुरी नजर के कारण कई बार बीमारी, चोरी या बिना कारण धन की हानि हो जाती है।

बच्चे को नजर लगना: अगर बच्चे को बुरी नजर लग जाती है तो वह बीमार पड़ सकता है कुछ भी नहीं खाता और बिना कारण रोता रहता है।

PunjabKesari

 

 

2. नजर दोष से निजात पाने के उपाय:

सप्त धान्य का दान: नजर दोष से बचाव के लिए बुधवार को सप्त धान्य यानी सात प्रकार के अनाज का दान करें। इससे बुरी नजर से बचाव होता है।

राहु यंत्र की पूजा: घर में राहु यंत्र स्थापित करें और उसकी पूजा करें। यह नकारात्मक शक्तियों को दूर रखता है।

नौ मुखी रुद्राक्ष: यदि बार-बार नजर लगती है तो नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें। यह नजर दोष को दूर करने में मदद करता है।

काला धागा: भैरव मंदिर में मिलने वाला काला धागा गले या हाथ में बांधने से बुरी नजर का असर कम होता है।

हनुमान चालीसा का पाठ: रोज़ाना पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे घर में कभी भी नजर दोष नहीं ठहरता।

हनुमान जी के सिंदूर का प्रयोग: हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनके कंधे पर लगा सिंदूर माथे पर लगाएं इससे बुरी नजर उतारी जा सकती है।

नज़र उतारने का तरीका: एक रोटी बनाकर उसे केवल एक तरफ से सेंकें। फिर उस पर तेल लगाकर लाल मिर्च और नमक डालें। इस रोटी को नजर दोष से पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से 7 बार घुमा कर चुपचाप किसी चौराहे पर रख आएं। यह बुरी नजर को उतारने का एक प्रभावी तरीका है।

PunjabKesari

 

 

लाल मिर्च और सेंधा नमक का प्रयोग: 2 लाल सूखी मिर्च, थोड़ा सेंधा नमक और कुछ सरसों के बीज लेकर उसे नजर लगे व्यक्ति के सिर के ऊपर से 7 बार वार करें और फिर इसे आग में जला दें। इस प्रक्रिया से बुरी नजर उतारी जा सकती है।

नमक और राई का उपाय: यदि आग से नहीं जला पा रहे हैं तो थोड़ा सा नमक और राई के दाने लेकर नजर लगे व्यक्ति के सिर के ऊपर से 7 बार वार करें। फिर फ्लश कर दें और बाद में हाथ-पैर धोकर अपने ऊपर पानी छिड़क लें।

इन उपायों को अपनाकर आप बुरी नजर और नजर दोष से बच सकते हैं और अपने जीवन में शांति और सफलता की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!