1 जनवरी से बदल जाएंगे ये नियम, आपके घर से लेकर जेब तक होगा सीधा असर, जानें कैसे

Edited By Radhika,Updated: 25 Dec, 2024 05:51 PM

these rules change will have a direct impact on your home and pocket

चंद दिनों में नए साल की शुरुआत होने वाली है। नए साल की शुरुआत के साथ ही कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इनका असर हर घर और हर व्यक्ति की जेब पर पड़ेगा। इन बदलावों में रसोई में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव से लेकर यूपीआई...

नेशनल डेस्क: चंद दिनों में नए साल की शुरुआत होने वाली है। नए साल की शुरुआत के साथ ही कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इनका असर हर घर और हर व्यक्ति की जेब पर पड़ेगा। इन बदलावों में रसोई में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव से लेकर यूपीआई पेमेंट के नियमों तक कई अहम परिवर्तन शामिल हैं। नए साल के साथ ये बदलाव लागू होंगे, जो आम लोगों के जीवन को सीधे प्रभावित करेंगे। एक नज़र में जानते हैं कि कौन- कौन से बदलाव होने वाले हैं-

PunjabKesari

UPI 123Pay की होगी शुरुआत-

RBI अब ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा देने के लिए UPI 123Pay की शुरुआत करेगी।  अब यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट के लिए 10,000 रुपये तक की ट्रांजैक्शन करने की सुविधा मिलेगी, जबकि पहले यह लिमिट केवल 5,000 रुपये तक ही थी। इस बदलाव के बाद, लोग अब बड़ी रकम को आसानी से और सुरक्षित तरीके से यूपीआई के जरिए ट्रांसफर कर सकेंगे।

PunjabKesari

LPG के दाम में होगा बदलाव-

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 1 जनवरी से रसोई और कॉमर्शियल एलपीजी गैस की कीमतों में बदलाव करेगी। ऐसे में इस बार लोगों को इसके भाव में बदलाव की उम्मीद है। इसके अलावा एयर फ्यूल की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।

PunjabKesari

EPFO को लेकर लागू होगा नया रूल-

1 जनवरी 2025 EPFO द्वारा पेंशनर्स के लिए नया नियम लागू हो जाएगा। इसके तहत पेंशनर्स अपनी पेंशन राशि देश के किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे। इसके लिए उन्हें वेरिफिकेशन की ज़रुरत नहीं होगी।  

PunjabKesari

शेयर मार्केट से जुड़ा नियम-
सेंसेक्स, सेंसेक्स-50 और बैंकेक्स इंडेक्स के मंथली एक्सपायरी में अहम बदलाव किया गया है। अब ये एक्सपायरी हर सप्ताह शुक्रवार को नहीं, बल्कि मंगलवार को होगी। इसके अलावा, तिमाही और छमाही कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी अब हर आखिरी मंगलवार को होगी। वहीं, NSE ने Nifty 50 मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए एक्सपायरी का दिन गुरुवार निर्धारित किया है। इन बदलावों से बाजार में ट्रेडिंग और डेरिवेटिव्स के नियमों में नई व्यवस्था लागू होगी।

किसानों को बिना गारंटी के मिलेगा इतना लोन-
पांचवां बदलाव किसानों से ज़ुड़ा हुआ है। किसानों को 1 जनवरी से बिना गारंटी के 2 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!