विराट कोहली को जिसके लिए मिले 100 करोड़, अब शुभमन गिल के हाथ आई वो चीज

Edited By Pardeep,Updated: 04 Mar, 2025 11:47 PM

thing for which virat kohli got 100 crores now shubman gill has got that thing

भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल को टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ लिमिटेड ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

चेन्नईः भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल को टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ लिमिटेड ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि आईसीसी चैंपियंस कप में भारतीय टीम की उप-कप्तानी कर रहे शुभमन गिल अब एमआरएफ ब्रांड से जुड़ने वाले प्रमुख क्रिकेटरों की सूची में शामिल हो गए हैं। हाल ही में उन्हें आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज के रूप में भी मान्यता मिली है। 

एमआरएफ लंबे समय से क्रिकेट के विकास से जुड़ा रहा है और यह साझेदारी भविष्य के क्रिकेट टूर्नामेंटों में भी विस्तारित होगी। शुभमन गिल की यह भागीदारी विराट कोहली के साथ कंपनी के पहले से जारी सहयोग के अतिरिक्त होगी। एमआरएफ लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के. एम. मैमन ने इस अवसर पर कहा, ‘‘हम शुभमन गिल को एमआरएफ परिवार में शामिल करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। उनका खेल प्रभावशाली है और वह जिस तरह क्रिकेट के सभी प्रारूपों में नेतृत्व कौशल दिखाते हैं, वह प्रेरणादायक है।'' 

शुभमन गिल ने इस साझेदारी पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘‘एमआरएफ क्रिकेट में गुणवत्ता, प्रदर्शन और उत्कृष्टता का प्रतीक है। मैं भी उन क्रिकेटरों को देखकर बड़ा हुआ हूं जो एमआरएफ के बल्ले से जादू बिखेरते थे। इस विरासत का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। मैं इस साझेदारी के तहत ऐसी पारियां खेलना जारी रखना चाहता हूं, जो भारत को क्रिकेट की दुनिया में शीर्ष पर बनाए रखे।'' 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

97/1

11.0

Gujarat Titans are 97 for 1 with 9.0 overs left

RR 8.82
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!