डीजल-पेट्रोल या बैटरी से नहीं बल्कि शराब से चलता है ये 'Robot', हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने किया कमाल

Edited By Rahul Rana,Updated: 02 Dec, 2024 03:26 PM

this  robot  runs not on diesel petrol or battery but on alcohol

आजकल रोबोट्स के कई ऐसे अद्भुत उदाहरण सामने आ रहे हैं जिनके काम देखकर इंसान भी हैरान रह जाता है। कहीं-कहीं तो ऐसा लगता है कि आने वाला समय इंसानों का नहीं बल्कि रोबोट्स का होगा। पहले जिन डिपार्टमेंट्स में इंसान काम करते थे वहां अब रोबोट्स ने अपनी जगह...

नेशनल डेस्क। आजकल रोबोट्स के कई ऐसे अद्भुत उदाहरण सामने आ रहे हैं जिनके काम देखकर इंसान भी हैरान रह जाता है। कहीं-कहीं तो ऐसा लगता है कि आने वाला समय इंसानों का नहीं बल्कि रोबोट्स का होगा। पहले जिन डिपार्टमेंट्स में इंसान काम करते थे वहां अब रोबोट्स ने अपनी जगह बना ली है। अब एक ऐसा रोबोट सामने आया है जो न तो पानी, बिजली, या किसी ईंधन से चलता है बल्कि शराब से चलता है। आइए जानते हैं इस अनोखे रोबोट के बारे में विस्तार से।

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने डिजाइन किया यह रोबोट

यह रोबोट हार्वर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने डिजाइन किया है। यह एक खास और क्रांतिकारी रोबोट है जो वोदका (शराब) को ईंधन के रूप में इस्तेमाल करता है। इस रोबोट को बनाने में शोधकर्ताओं ने दूध में चीरियोस (एक प्रकार का सीरियल) के चिपकने के भौतिकी के सिद्धांत से प्रेरणा ली है। यह रोबोट बाकी सभी रोबोट्स से काफी अलग और खास है।

डीजल, पेट्रोल या बैटरी से नहीं शराब से चलता है यह रोबोट 

यह रोबोट बहुत खास है क्योंकि यह न तो डीजल, पेट्रोल, और न ही बैटरी से चलता है। इसे चलाने के लिए शराब की जरूरत होती है और वह भी खास ब्रांड की वोदका। इस रोबोट में मारंगोनी प्रभाव का उपयोग किया जाता है जिससे यह बिना मोटर या बैटरी के पानी की सतह पर चलने में सक्षम होता है। इस नवाचार की मदद से कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति हो सकती है जैसे पर्यावरण सफाई, चिकित्सा प्रणाली और सटीक रोबोटिक्स।

कैसे काम करता है यह रोबोट?

इस रोबोट के काम करने का तरीका बहुत ही दिलचस्प है। यह रोबोट वोदका से चलता है। जब रोबोट पानी में इस शराब को नियंत्रित मात्रा में छोड़ता है तो शराब और पानी मिलकर एक बल उत्पन्न करते हैं जिससे रोबोट को गति मिलती है। यह बल रोबोट को पानी पर कुशलता से चलने में मदद करता है। इन रोबोट्स का उपयोग पानी में फैले तेल या खतरनाक पदार्थों को साफ करने के लिए किया जा सकता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!