VIDEO: 6 छक्के जड़कर इस बल्लेबाज ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड, एक ओवर में ठोक दिए 39 रन

Edited By rajesh kumar,Updated: 20 Aug, 2024 12:46 PM

this batsman broke yuvraj singh s record by hitting 6 sixes

क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है, और ऐसा ही कुछ समोआ के विकेटकीपर बल्लेबाज डेरियस विसर ने कर दिखाया। उन्होंने टी20 विश्व कप के क्वालीफायर-ए मैच में वानुअतु के खिलाफ एक ओवर में 39 रन बनाकर इतिहास रच दिया।

नेशनल डेस्क: क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है, और ऐसा ही कुछ समोआ के विकेटकीपर बल्लेबाज डेरियस विसर ने कर दिखाया। उन्होंने टी20 विश्व कप के क्वालीफायर-ए मैच में वानुअतु के खिलाफ एक ओवर में 39 रन बनाकर इतिहास रच दिया। इस दौरान उन्होंने युवराज सिंह का एक ओवर में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

शतक बनाने वाले समोआ के पहले खिलाड़ी बने विसर 
मैच के 15वें ओवर में, वानुअतु के तेज गेंदबाज नलिन निपिको के खिलाफ विसर ने छह छक्के जड़े और उनकी तीन नो-बॉल्स का फायदा उठाते हुए कुल 39 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाने वाला समोआ का पहला खिलाड़ी बना दिया। विसर ने अपनी 62 गेंदों की पारी में कुल 132 रन बनाए, जिसमें 14 छक्के शामिल थे। उनकी इस बेहतरीन पारी ने समोआ को टूर्नामेंट में दूसरी जीत दिलाई और 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को बढ़ा दिया।

🚨WORLD RECORD CREATED IN MEN’S T20 LEVEL 1 OVER 39 RUNS

Darius Visser scored 39 runs in match between Samoa Vs Vanuatu
(🎥 - ICC)#T20 #T20WorldCup #records #ICC #CricketUpdate #cricketnews pic.twitter.com/sXiyrlxjtE — SportsOnX (@SportzOnX) August 20, 2024


यह रिकॉर्ड युवराज सिंह, कायरन पोलार्ड, निकोलस पूरन और दीपेंद्र सिंह ऐरी के 36 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ता है, जो उन्होंने टी20 मैचों के दौरान एक ओवर में बनाए थे। इससे पहले स्टुअर्ट ब्रॉड (2007), अकिला धनंजय (2021), करीम जन्नत (2024), कामरान खान (2024) और अजमतुल्लाह उमरजई (2024) ऐसे पांच गेंदबाजों ने एक ओवर में 36 रन दिए थे। 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!