गजब, अद्भुत, अविश्वसनीय..., वनडे में कभी भी OUT नहीं हुआ टीम इंडिया का ये बल्लेबाज

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 25 Mar, 2025 11:44 AM

this batsman of team india has never been out in odi

क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे दिग्गज बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने अपने खेल से इतिहास रचा है। लेकिन कुछ भारतीय बल्लेबाज ऐसे भी रहे हैं जो वनडे क्रिकेट में कभी भी आउट नहीं हुए। यह अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड है, क्योंकि हर बल्लेबाज का विकेट किसी न किसी...

नेशनल डेस्क: क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे दिग्गज बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने अपने खेल से इतिहास रचा है। लेकिन कुछ भारतीय बल्लेबाज ऐसे भी रहे हैं जो वनडे क्रिकेट में कभी भी आउट नहीं हुए। यह अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड है, क्योंकि हर बल्लेबाज का विकेट किसी न किसी गेंदबाज ने जरूर लिया होता है। आइए जानते हैं उन खास भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जिन्हें वनडे में कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर पाया।

फैज फजल: डेब्यू में किया कमाल, फिर नहीं मिला मौका

फैज फजल ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई थी। उन्होंने साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था और अपने पहले ही मैच में नाबाद 55 रन बनाए। शानदार अर्धशतक के बावजूद उन्हें दोबारा कभी टीम इंडिया में मौका नहीं मिला। उनके नाम यह अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया कि वनडे क्रिकेट में उन्हें कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर पाया।

भरत रेड्डी: विकेटकीपर बल्लेबाज का दुर्लभ रिकॉर्ड

भरत रेड्डी का नाम आज की युवा पीढ़ी के लिए थोड़ा अनसुना हो सकता है, लेकिन उन्होंने भी भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया था। 1978 से 1981 तक उन्होंने भारत के लिए तीन वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्हें दो पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला और दोनों ही बार वह नाबाद रहे। इसका मतलब यह हुआ कि वनडे करियर में कोई भी गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर सका।

सौरभ तिवारी: 'धोनी का डुप्लीकेट' भी रहा नॉटआउट

सौरभ तिवारी जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आए तो उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की जाने लगी, क्योंकि उनके लंबे बाल और स्टाइल बिल्कुल धोनी जैसा था। सौरभ तिवारी ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए केवल तीन वनडे मैच खेले और दो पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला। इन दोनों ही पारियों में वह नाबाद रहे। इसके बाद उन्हें फिर कभी टीम इंडिया में मौका नहीं मिला।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!