Edited By Parveen Kumar,Updated: 22 Mar, 2025 08:40 PM

आइसलैंड की मंत्री आस्थिल्दुर लोआ थोरसडॉटिर को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। कारण बना एक पुराना मामला, जिसमें उनके और एक नाबालिग लड़के के बीच संबंधों का खुलासा हुआ।
नेशनल डेस्क : आइसलैंड की मंत्री आस्थिल्दुर लोआ थोरसडॉटिर को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। कारण बना एक पुराना मामला, जिसमें उनके और एक नाबालिग लड़के के बीच संबंधों का खुलासा हुआ।
क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना 36 साल पुरानी है। उस वक्त मंत्री थोरसडॉटिर 22 साल की थीं और उन्होंने 15 साल के एक लड़के, एरिकुर आसमुंडसन, के साथ संबंध बनाए थे। जब लड़का 16 साल का हुआ, तब मंत्री गर्भवती हो गईं और एक बच्चे को जन्म दिया।
लड़के का क्या कहना है?
एरिकुर आसमुंडसन ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपने बेटे से मिलने की कोशिश की थी, लेकिन मंत्री ने इसकी इजाजत नहीं दी। उनका दावा है कि वे बेटे के जन्म के वक्त अस्पताल में मौजूद थे, लेकिन उनका रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला।
मंत्री की सफाई
मंत्री थोरसडॉटिर ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि समय के साथ चीजें बदल गई हैं और वह अब पहले जैसी नहीं हैं। अगर यह मामला आज की स्थिति में होता, तो वह इसे अलग तरीके से संभालतीं। इस खुलासे के बाद मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे आइसलैंड की राजनीति में हलचल मच गई है।