Edited By Rohini Oberoi,Updated: 16 Feb, 2025 02:42 PM
![this boy from satara is being praised](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_41_457837205pera-ll.jpg)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक छात्र का जुगाड़ वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं। जब हमें किसी जगह जल्दी पहुंचना होता है तो हम या तो जल्दी निकलते हैं या फिर गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं लेकिन महाराष्ट्र के एक छात्र ने अपनी परीक्षा के...
नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक छात्र का जुगाड़ वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं। जब हमें किसी जगह जल्दी पहुंचना होता है तो हम या तो जल्दी निकलते हैं या फिर गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं लेकिन महाराष्ट्र के एक छात्र ने अपनी परीक्षा के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया।
यह भी पढ़ें: Car में किए ये मॉडिफिकेशन तो कटेगा चालान, बिना अनुमति के बदलाव करना पड़ सकता है महंगा!
महाराष्ट्र के सतारा जिले के पासरानी गांव के रहने वाले छात्र समर्थ ने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए पैराग्लाइडिंग का इस्तेमाल किया। दरअसल समर्थ उस दिन पंचगनी में किसी काम से गए थे तभी उन्हें याद आया कि उनके कॉलेज में परीक्षा हो रही है। जब उन्होंने वापस लौटने का सोचा तो देखा कि वाई-पंचगनी रोड पर भारी ट्रैफिक जाम है। समर्थ के पास केवल 15-20 मिनट का समय था और ट्रैफिक के कारण समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना मुश्किल हो रहा था। तभी उन्होंने पैराग्लाइडिंग का जुगाड़ किया और सीधे परीक्षा केंद्र पहुंच गए।
यह भी पढ़ें: डुबकी लगाने से सारे पाप नहीं धुलते, महाकुंभ स्नान को लेकर जया किशोरी का बड़ा बयान
समर्थ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि समर्थ अपने बैग के साथ पैराग्लाइडिंग करते हुए सीधे परीक्षा केंद्र पहुंच रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया और अब तक इसे 40,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
वहीं लोग इस जुगाड़ पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग इसे परीक्षा देने के लिए सबसे बेहतरीन आइडिया मान रहे हैं वहीं कुछ लोग इसे ट्रैफिक की समस्या से जोड़कर देख रहे हैं क्योंकि यह बताता है कि जाम कितना गंभीर था। बहुत से लोगों ने इस छात्र की बुद्धिमानी की सराहना की है।
समर्थ के इस अनोखे जुगाड़ ने सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना दिया है और यह वीडियो लोगों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है।