Edited By Radhika,Updated: 27 Jan, 2025 06:24 PM
iPhone के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज़ देखा जाता है। कंपनी हर साल सितंबर में न्यू फ्लैगशिप सीरीज़ लॉन्च करती है। इस साल भी कंपनी न्यू सीरीज़ पेश करने वाली है। इस सीरीज के तहत iPhone 17 और iPhone 17 Pro सीरीज को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें एक iPhone 17...
गैजेट डेस्क. iPhone के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज़ देखा जाता है। कंपनी हर साल सितंबर में न्यू फ्लैगशिप सीरीज़ लॉन्च करती है। इस साल भी कंपनी न्यू सीरीज़ पेश करने वाली है। इस सीरीज के तहत iPhone 17 और iPhone 17 Pro सीरीज को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें एक iPhone 17 Air का नाम भी शामिल हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार कंपनी iPhone 17 Plus की बजाय iPhone 17 Air लॉन्च कर सकती है। इस बारे में एक इमेज भी सामने आई है, जिसे टिप्सटर Majin Bu ने शेयर किया है। डिटेल में जानते हैं इसके बारे में-
iPhone 17 Air का बैक पैनल-
इमेज को देखकर पता चलता है कि आने वाला iPhone 17 Air हैंडसेट में सिंगल रियर कैमरा सेंसर होगा। इस इमेज में दो कवर दिखाए गए हैं, जिनमें एक-एक कैमरा सेंसर के लिए जगह है, और दूसरा छोटा होल हो सकता है, जिसमें LED Flash दी जा सकती है।
iPhone 17 Air, मौजूदा हैंडसेट से अलग-
अगर हम Apple के लेटेस्ट या पिछले साल लॉन्च हुए हैंडसेट्स की बात करें, तो उनमें स्टैंडर्ड वर्जन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होता है। लेकिन iPhone 17 Air में सिंगल कैमरा लेंस दिया जा सकता है, जिससे कई लोग हैरान हैं।
iPhone 17 Air में मिलेंगे ये फीचर्स-
अब तक iPhone 17 Air के बारे में कई लीक्स सामने आ चुके हैं, जिनमें डिस्प्ले साइज से लेकर कैमरा तक की जानकारी दी गई है। यह हैंडसेट पुराने iPhones की तुलना में काफी पतला हो सकता है। कंपनी का सबसे पतला iPhone अब तक iPhone 6 था।
iPhone 17 Air में अल्ट्रा स्लिम डिजाइन होने की वजह से कुछ बदलाव भी हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन में फिजिकल सिम कार्ड का ऑप्शन नहीं मिलेगा, बल्कि E-SIM का ही ऑप्शन होगा।
iPhone 17 Air का डिस्प्ले-
iPhone 17 Air में 6.6-इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो ProMotion Technology पर काम करेगा। इस फोन में 120Hz का Refresh Rate हो सकता है, जो अगर सही होता है, तो यह पहली बार होगा जब कंपनी किसी Non-Pro मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले देगी।