mahakumb

45 साल की उम्र में इस मशहूर एक्टर का हुआ निधन, फिल्म इंडस्ट्री को शोक लहर

Edited By rajesh kumar,Updated: 08 Feb, 2025 03:25 PM

this famous actor giri dinesh passed away at the age of 45

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता गिरि दिनेश का निधन हो गया है। वह 45 साल के थे। उनका निधन 7 फरवरी को शाम के समय दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ। गिरि दिनेश की अचानक मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को गहरा...

नई दिल्ली: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता गिरि दिनेश का निधन हो गया है। वह 45 साल के थे। उनका निधन 7 फरवरी को शाम के समय दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ। गिरि दिनेश की अचानक मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा दिया है और उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

फिल्म इंडस्ट्री को शोक लहर
गिरि दिनेश उस समय पूजा कर रहे थे जब उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ। तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनकी अप्रत्याशित मौत ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को शोक में डाल दिया है।
PunjabKesari
बाल कलाकार के तौर पर की थी करियर की शुरुआत
गिरि दिनेश ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी और कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन के भाई दिनाकर थुगुदीपा द्वारा निर्देशित फिल्म 'नवग्रह' में अपने किरदार 'शेट्टी' के लिए प्रसिद्ध हुए थे। इसके बाद उन्होंने 'चमकैसी चिंदी उदासी' और 'वज्र' जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया। गिरि को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए हमेशा याद किया जाएगा।
PunjabKesari
फिल्म 'नवग्रह' 2008 में रिलीज हुई थी, जिसमें दर्शन, थरुन सुधीर, धर्म कीर्तिराज, विनोद प्रभाकर और सृजन लोकेश जैसे शानदार कलाकारों ने अभिनय किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और इस साल की सबसे सफल फिल्मों में शामिल हुई। हाल ही में इस फिल्म को फिर से रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। गिरी के निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है, और उनके चाहने वाले उन्हें याद कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!