Edited By Utsav Singh,Updated: 09 Nov, 2024 04:36 PM
TV इंडस्ट्री से एक दुखद और शॉकिंग खबर आई है। यहां एक अभिनेता जिसका नाम नितिन कुमार सत्यपाल सिंह हैं, ने महज 35 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली। शुक्रवार शाम को मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित उनके अपार्टमेंट में यह दर्दनाक घटना घटी। पुलिस के...
नेशनल डेस्क : टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद और शॉकिंग खबर आई है। यहां एक अभिनेता जिसका नाम नितिन कुमार सत्यपाल सिंह हैं, ने महज 35 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली। शुक्रवार शाम को मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित उनके अपार्टमेंट में यह दर्दनाक घटना घटी। पुलिस के अनुसार, नितिन ने अपने अपार्टमेंट के पंखे से फांसी लगाकर अपनी जान दी।
डिप्रेशन से जूझ रहे थे नितिन कुमार
पुलिस और उनके परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक, नितिन लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। उन्होंने इस मानसिक स्थिति से बाहर आने के लिए इलाज भी करवाया था और कई सालों से डिप्रेशन की दवाइयां ले रहे थे। नितिन को टीवी और फिल्मों में काम नहीं मिल पा रहा था, जिससे वह काफी परेशान और नाखुश रहते थे। लगातार थेरेपी और दवाइयों के बावजूद, वे डिप्रेशन से उबर नहीं पाए और अंततः यह दुखद कदम उठाया।
यह भी पढ़ें- मानवता हुई शर्मसार, पोते ने दादी को बैट और चप्पलों से पीटा, वायरल हुआ VIDEO
पत्नी का खुलासा: घर में था तनाव
नितिन की पत्नी ने बताया कि वह अपनी बेटी को लेकर पार्क गई थीं। जब वह घर वापस लौटीं, तो घर अंदर से बंद था। उन्होंने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला, तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने शोर मचाया। जैसे ही वह घर के अंदर घुसीं, उन्हें नितिन को पंखे से लटका हुआ पाया।
परिवार और दोस्तों को लगा गहरा सदमा
नितिन का परिवार इस घटना से पूरी तरह चकित और परेशान है। उनके परिवार ने किसी तरह से नितिन को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना से न केवल उनका परिवार, बल्कि इंडस्ट्री के उनके दोस्त और फैंस भी शोक में हैं।
यह भी पढ़ें- कपलिंग खोल रहा था रेलवेकर्मी, इंजन और बोगी के बीच दबने से हुई मौत... परिवार में छाया मातम
पुलिस की जांच और मामले की स्थिति
पुलिस ने इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि नितिन कुमार के परिवार ने आत्महत्या की वजह से संबंधित कुछ अहम जानकारी दी है, और मामले की गहन छानबीन की जा रही है।