mahakumb

Fact Check: न तो इस लड़की ने खुदकुशी की है, न ही इसका कोटा से है कोई लेना-देना, जानिये पूरा मामला

Edited By Radhika,Updated: 21 Jan, 2025 12:19 PM

this girl didn t commit suicide nor connection with kota know what is matter

इस साल राजस्थान के कोटा में अब तक चार छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। इनमें से एक NEET और तीन JEE की तैयारी कर रहे थे। इन दुखद घटनाओं के बीच सोशल मीडिया पर लेदर जैकेट पहने हुए एक लड़की की फोटो वायरल हो गई है।

Fact Check by aajtak

नेशनल डेस्क: इस साल राजस्थान के कोटा में अब तक चार छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। इनमें से एक NEET और तीन JEE की तैयारी कर रहे थे। इन दुखद घटनाओं के बीच सोशल मीडिया पर लेदर जैकेट पहने हुए एक लड़की की फोटो वायरल हो गई है। कुछ लोगों का कहना है कि इस लड़की का नाम कृति है जिसने कोटा में सुसाइड कर लिया है।

फोटो शेयर करने वाले कई लोग ये भी लिख रहे हैं कि इस लड़की ने अपने सुसाइड नोट के जरिये भारत सरकार से कोचिंग संस्थानों को बंद करवाने की अपील की है। साथ ही, लोग ये भी लिख रहे हैं कि कृति की रुचि एस्ट्रो फिजिक्स और क्वांटम फिजिक्स जैसे विषयों में थी और वो बीएससी करना चाहती थी, लेकिन उसके मां-बाप उसे जबरन डॉक्टर बनाना चाहते थे।  

काफी सारे लोग इस फोटो में दिख रही लड़की को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इस लड़की के प्रति नाराजगी जताते हुए तंज कस रहे हैं कि, "जो लड़की अपनी नाकामी का ठीकरा अपने मां-बाप के सिर पर फोड़ सकती है, वो क्या ज्ञान देगी दूसरों को।

PunjabKesari

ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।

भिवानी हलचल और ibc24 जैसे कुछ मीडिया संस्थानों ने भी इस फोटो को कोटा में खुदकुशी करने वाली छात्रा कृति की खबर के साथ लगाया है।

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये फोटो ज्योति ठाकुर नामक एक लड़की की है जो एकदम सही-सलामत है। इस फोटो के साथ कोटा में सुसाइड करने वाली लड़की की जो कहानी शेयर हो रही है, वो कृति त्रिपाठी नाम की एक दूसरी लड़की से संबंधित है। कृति ने साल 2016 में कोटा में आत्महत्या कर ली थी।

कैसे पता लगाई सच्चाई?

हमने देखा कि कुछ लोग वायरल पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिख रहे हैं कि ये एक दूसरी लड़की है। एक व्यक्ति ने "@tissa_vaasi.06" नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, "पर दीदी, मैं तो जिंदा हूं, मेरी पिक क्यों ली।".  

"@tissa_vaasi.06" इंस्टाग्राम अकाउंट ज्योति ठाकुर नामक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का है। ये देखकर हमें लगा कि ये फोटो ज्योति ठाकुर की हो सकती है।

ज्योति ने 14 दिसंबर, 2024 को इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इनमें वायरल फोटो भी शामिल थी।

कोटा में सुसाइड करने वाली कृति की क्या कहानी है?

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के कोटा शहर में कृति त्रिपाठी नाम की एक लड़की ने 28 अप्रैल, 2016 को एक रिहाइशी इमारत की पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी।  

उसने पांच पन्नों का एक सुसाइड नोट लिखकर भारत सरकार से कोचिंग संस्थानों को बंद कराने की गुहार लगाई थी। साथ ही, उसने ये भी लिखा था कि उसकी रुचि एस्ट्रो फिजिक्स व क्वांटम फिजिक्स में थी और वो बी.एससी करना चाहती थी, न कि बी.टेक।

PunjabKesari

उस वक्त कुछ मीडिया संस्थानों ने कृति की फोटो भी छापी थी। इस फोटो में दिख रही लड़की वायरल फोटो वाली लड़की से एकदम अलग है।  

हमने इस बारे में और जानकारी पाने के लिए ज्योति ठाकुर के भाई संजय ठाकुर से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि फोटो में दिख रही लड़की उनकी बहन ज्योति ठाकुर ही हैं। संजय ने बताया, "हमारा परिवार हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रहता है. ज्योति न तो कभी कोटा में पढ़ी हैं और न ही कभी वहां रही हैं। ये फोटो करीब एक महीने पहले धर्मशाला में ही क्लिक की गई थी।"  

ज्योति ने इस मामले को लेकर अपने स्पष्टीकरण का एक वीडियो भी आजतक के साथ शेयर किया, जिसे नीचे देखा जा सकता है।

साफ है, साल 2016 में कोटा में खुदकुशी करने वाली एक लड़की की कहानी अब एक दूसरी लड़की की फोटो के साथ बताई जा रही है।

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रुप से aaj tak द्वारा किया गया है जिसे Shakti collective की मदद से पंजाब केसरी ने प्रकाशित किया।)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!