mahakumb

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने चली तगड़ी चाल, ये भारतीय खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया के लिए मुसीबत

Edited By Parveen Kumar,Updated: 03 Mar, 2025 08:38 PM

this indian player can become a problem for team india

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने ग्रुप स्टेज के अपने तीनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब टीम इंडिया 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलेगी। इस मैच का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।

नेशनल डेस्क : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने ग्रुप स्टेज के अपने तीनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब टीम इंडिया 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलेगी। इस मैच का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कई स्टार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो गए थे, लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलिया टॉप-4 में पहुंचने में सफल रहा।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में स्पिनर्स को शामिल कर भारत को चुनौती देने की योजना बनाई है। दुबई में खेले गए तीन मैचों में स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिला है, और इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया अपनी प्लेइंग XI में एडम जम्पा के साथ तनवीर सांघा को भी शामिल कर सकता है।

ये खिलाड़ी बना सकते हैं भारतीय बल्लेबाजी को मुश्किल

तनवीर सांघा और एडम जम्पा की जोड़ी भारत के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। हालांकि सांघा का वनडे रिकॉर्ड अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है, लेकिन वह जम्पा के साथ मिलकर दुबई की पिच पर भारत के बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। जम्पा ने वनडे में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है, जहां उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को कई बार आउट किया है।

ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक एक मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला, जिसमें उसने 5 विकेट से जीत हासिल की। बाकी के दो मैच साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गए थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!