Breaking




नाश्ते से लेकर डिनर तक... देश की इस इकलौती ट्रेन में मिलता है बिलकुल मुफ्त खाना

Edited By Harman Kaur,Updated: 15 Apr, 2025 04:27 PM

this is the only train in the country where you get absolutely free food

क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसी ट्रेन भी है, जिसमें सफर के दौरान यात्रियों को नाश्ता, दोपहर का खाना और रात का खाना बिलकुल मुफ्त दिया जाता है? जी हां, इस खास ट्रेन का नाम है सचखंड एक्सप्रेस। यह ट्रेन महाराष्ट्र के नांदेड़ से चलकर पंजाब के अमृतसर...

नेशनल डेस्क: क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसी ट्रेन भी है, जिसमें सफर के दौरान यात्रियों को नाश्ता, दोपहर का खाना और रात का खाना बिलकुल मुफ्त दिया जाता है? जी हां, इस खास ट्रेन का नाम है सचखंड एक्सप्रेस। यह ट्रेन महाराष्ट्र के नांदेड़ से चलकर पंजाब के अमृतसर तक जाती है।

सचखंड एक्सप्रेस सिख धर्म के दो प्रमुख तीर्थस्थलों- श्री हजूर साहिब नांदेड़ और श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर- के लिए प्रसिद्ध हैं। सचखंड एक्सप्रेस इन दोनों धार्मिक स्थलों को जोड़ने का कार्य करती है और यही इस ट्रेन को विशेष बनाता है।

करीब 2,000 किलोमीटर का सफर, 33 घंटे की यात्रा
सचखंड एक्सप्रेस लगभग 2,000 किलोमीटर का लंबा सफर तय करती है और इस यात्रा को पूरा करने में इसे करीब 33 घंटे लगते हैं। इस दौरान यह ट्रेन दिल्ली, भोपाल, परभनी, जालना, औरंगाबाद और मराठवाड़ा जैसे बड़े स्टेशनों से होकर गुजरती है।

खाने में समय-समय पर किया जाता है बदलाव
इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें सफर करने वाले यात्रियों को पूरे सफर के दौरान भोजन के लिए कोई पैसे नहीं देने पड़ते। ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की पूरी व्यवस्था मुफ्त होती है। खाने में समय-समय पर बदलाव भी किया जाता है। यात्रियों को खिचड़ी, कढ़ी-चावल, दाल, छोले, आलू-गोभी जैसी साधारण लेकिन स्वादिष्ट भारतीय थाली दी जाती है।

दान से चलता है भोजन सेवा का खर्च
खाने-पीने की इस सेवा का खर्चा यात्रियों से नहीं लिया जाता, बल्कि यह गुरुद्वारों में आने वाले दान से वहन किया जाता है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!