mahakumb

100 बच्चों का पिता बना यह शख्स, कहा- 2026 तक हर देश में मेरा एक बच्चा होगा

Edited By Radhika,Updated: 15 Jan, 2025 05:46 PM

this man became the father of 100 children

अमेरिका से एक काफी हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पर 32 वर्षीय काइल गॉर्डी 100 बच्चों के पिता बन चुके हैं। ये सुनने में काफी अजीब लग रहा है, लेकिन ये सच है।

नेशनल डेस्क: अमेरिका से एक काफी हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पर 32 वर्षीय काइल गॉर्डी 100 बच्चों के पिता बन चुके हैं। ये सुनने में काफी अजीब लग रहा है, लेकिन ये सच है। जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला-

काइल गॉर्डी दुनिया के सबसे प्रसिद्ध स्पर्म डोनर हैं। अब तक वह दुनियाभर में 87 बच्चों के जैविक पिता बन चुके हैं, और 2025 की शुरुआत में उन्हें यह पता चला कि वह 100 बच्चों के पिता बनने की राह पर हैं। अबतक केवल 3 अन्य पुरूषों ने रिकॉर्ड बनाया है।

पिता बनकर होती है खुशी- 
काइल का कहना है कि मैंने उन महिलाओं को परिवार शुरू करने में मदद की है जो सोचती थीं कि यह संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सच बताऊं तो, मेरे पास बच्चों की एक निश्चित संख्या का लक्ष्य नहीं है। मुझे लगता है कि जब तक महिलाओं को मेरी जरूरत होगी, मैं तब तक बच्चों का पिता बनता रहूंगा।

PunjabKesari

फ्री में करते हैं सेवा-
'Be Pregnant Now' नाम की वेबसाइट की मदद से वे अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान में इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, स्वीडन, और नॉर्वे में 14 बच्चों के पिता बनने वाले हैं।

2026 तक मेरा हर देश में एक बच्चा हो सकता-

काइल गॉर्डी ने यह भी कहा कि इस साल शायद मैं जापान, आयरलैंड और कोरिया में बच्चों का पिता बन सकूं। हो सकता है कि 2026 तक मेरा हर देश में एक बच्चा हो।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!