Fact check विराट कोहली और मोनालिसा की यह तस्वीर असली नहीं AI की मदद से बनी है

Edited By Radhika,Updated: 19 Mar, 2025 04:22 PM

this picture of virat and monalisa is not real but made with the help of ai

सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और कुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) मेले के दौरान मशहूर हुईं मोनालिसा की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में विराट कोहली और मोनालिसा को ट्रॉफी पकड़े हुए दिख रहे हैं.

Fact check by The Qunit

नेशनल डेस्क : सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और कुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) मेले के दौरान मशहूर हुईं मोनालिसा की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में विराट कोहली और मोनालिसा को ट्रॉफी पकड़े हुए दिख रहे हैं.

दावा: पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि तस्वीर असली है और यह मोनालिसा और विराट कोहली की मुलाकात की है.

PunjabKesari

( ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव यहांयहां और यहां देख सकते हैं. ) क्या यह दावा सही है नहीं, यह दावा सही नहीं है.

यह तस्वीर असली नहीं है बल्कि AI की मदद से बनाई गई है.

विराट कोहली और मोनालिसा के मिलने की अब तक कोई खबर रिपोर्ट नहीं की गई है.

हमने सच का पता कैसे लगाया वायरल तस्वीर को ध्यान से देखने पर हमें इसके अंदर कई कमियां नजर आईं.

विराट और मोनालिसा की उंगलियों में कमियां साफ देखी जा रही थी.

विराट कोहली की जर्सी भी चैम्पियंस ट्रॉफी की नहीं थी और उस पर INDIA गलत लिखा हुआ था.

यहां से अंदाजा लगाकर हमने इसे AI की पहचान करने वाले टूल Hive Moderation पर अपलोड किया और नतीजों में Hive ने इस तस्वीर के AI से बने होने की 99.2 % संभावना जताई.

इसके बाद हमने इसे AI को डिटेक्ट करने वाली अन्य वेबसाइट Is It AI? पर भी चेक किया यहां भी इस तस्वीर के AI से बने होने की प्रबल संभावना जताई गई.

यह तस्वीर AI की मदद से बनाई गई है इस तथ्य को और मजबूती से परखने के लिए हमने इसे AI से बनी तस्वीरों की पहचान करने वाली अन्य वेबसाइट Sightengine पर भी चेक किया वहां भी इस तस्वीर के AI से बने होने की 99 % संभावना जताई गई.

PunjabKesari

इसके बाद हमने इससे सम्बंधित कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च किए लेकिन हमें ऐसे कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जिससे इस बात की पुष्टि होती की मोनालिसा और विराट कोहली की मुलाकात हुई है.

विराट कोहली के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी हमें ऐसी कोई फोटो नहीं मिली.

निष्कर्ष: विराट कोहली और मोनालिसा की वायरल तस्वीर असली नहीं है बल्कि AI की मदद से बनाई गई है.

 

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रुप से The Qunit द्वारा किया गया है जिसे Shakti collective की मदद से पंजाब केसरी ने प्रकाशित किया।)

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!