Edited By Parveen Kumar,Updated: 28 Dec, 2024 08:19 PM
अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है और आप फीचर फोन यूज करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में फीचर फोन यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। अब UPI 123Pay के जरिए फीचर फोन यूजर्स 10,000 रुपये तक का यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे।
नेशनल डेस्क : अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है और आप फीचर फोन यूज करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में फीचर फोन यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। अब UPI 123Pay के जरिए फीचर फोन यूजर्स 10,000 रुपये तक का यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। यह सुविधा 1 जनवरी, 2025 से शुरू होगी। पहले यह लिमिट केवल 5,000 रुपये थी।
UPI 123Pay क्या है?
UPI 123Pay एक पेमेंट सिस्टम है, जिसे विशेष रूप से फीचर फोन यूजर्स और बिना इंटरनेट वाले यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके जरिए आप बिना इंटरनेट के भी आसानी से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। यह सिस्टम 4 तरीकों से पेमेंट की सुविधा देता है:
IVR नंबर पर कॉल करके
आप दिए गए IVR नंबर (080-45163666, 08045163581, 6366200200) पर कॉल करके यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इसमें आपको अपना यूपीआई आईडी वेरीफाई करना होगा और फिर दिए गए निर्देशों के अनुसार पेमेंट करना होगा।
फीचर फोन पर ऐप का इस्तेमाल करके, मिस्ड कॉल आधारित तरीका, साउंड बेस्ड पेमेंट।
यूपीआई की शुरुआत
यूपीआई (Unified Payments Interface) एक रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो 2016 में शुरू हुआ था। इसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा ऑपरेट किया जाता है। वित्त मंत्रालय के अनुसार, यूपीआई सिस्टम के जरिए जनवरी से नवंबर 2023 तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन हो चुके हैं।