mahakumb

Fact Check: प्रेमी के पिता से शादी करने वाली बिहार की महिला की ये कहानी है टोटल फर्जी

Edited By Mahima,Updated: 14 Feb, 2025 03:51 PM

this story of a bihar woman who married her lover s father is totally fake

बिहार के अररिया की एक युवती की कथित शादी की वायरल कहानी फर्जी निकली। सोशल मीडिया पर 'प्रेमिका बनी मां' जैसे हैशटैग के साथ तस्वीरें शेयर की गईं, जो दरअसल मध्य प्रदेश के हरदा जिले के एक सब इंस्पेक्टर की बहन की शादी की थीं। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि...

नेशनल डेस्क: '#प्रेमिका_बनी_मां' जैसे सनसनीखेज हैशटैग्स के साथ सोशल मीडिया पर बिहार के अररिया की एक युवती की कथित कहानी खूब वायरल हो रही है। कहानी के मुताबिक, बिहार के अररिया में नेहा नामक युवती ने सुमंत नाम के अपने प्रेमी के पिता राजा राम प्रसाद से सिर्फ इसलिए शादी रचा ली क्योंकि वो सरकारी नौकरी करते थे जबकि सुमंत बेरोजगार था।

इस वायरल कहानी के साथ लोग एक महिला और एक पुरुष की, एक-दूसरे को माला पहनाते हुए तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक ऐसे ही एक पोस्ट को करीब 15 हजार लोग लाइक कर चुके थे और 900 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके थे। वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां  देखा जा सकता है। 

PunjabKesari
कई लोग तस्वीर में दिख ही महिला और पुरुष के बारे में आपत्तिजनक कमेंट भी कर रहे हैं। वहीं कई लोग लड़की को लालची भी कह रहे हैं। 'बिहार में सरकारी नौकरी का क्रेज देखिए' जैसे कैप्शंस के साथ भी ये तस्वीरें खूब शेयर हो रही हैं। आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि तस्वीरों में दिख रही महिला और पुरुष मध्य प्रदेश के हरदा जिले के रहने वाले हैं। इन तस्वीरों के साथ जो कहानी शेयर हो रही है, वो पूरी तरह फर्जी है।

कैसे पता लगाई सच्चाई?
हमने वायरल हो रही तस्वीरों में से एक को रिवर्स सर्च किया। ऐसा करने से हमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो मिला जिसमें वायरल तस्वीर वाले माला पहने हुए महिला और पुरुष  नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर हमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट का वॉटरमार्क दिखा।

 

PunjabKesari
थोड़ी खोजबीन करने से हमें पता लगा कि ये हरदा, मध्य प्रदेश में रहने वाले एक सब इंस्पेक्टर के इंस्टाग्राम अकाउंट का वॉटरमार्क है। हालांकि वर्तमान में वायरल वीडियो इस अकाउंट पर नहीं है। अकाउंट पर मौजूद एक वीडियो के थंबनेल में हमें एक व्यक्ति की फोटो दिखी। खास बात ये है कि इसी व्यक्ति की फोटो, वायरल तस्वीरों में भी पीछे दीवार पर टंगी दिखती है। पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, ये उनके (सब इंस्पेक्टर के) पिता हैं। ये देखकर हमें लगा कि हो सकता है वायरल वीडियो इसी इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया हो।
 

PunjabKesari

ये देखकर हमने हरदा के इस सब इंस्पेक्टर को कॉल किया। उन्होंने हमें बताया कि वीडियो में दिख रहे दंपति उनकी बहन और बहनोई हैं। उन्होंने आजतक को वीडियो के पीछे की पूरी कहानी बताई। उन्होंने बताया, "मेरी बहन के पति का बीमारी के चलते निधन हो गया था। 19 जनवरी, 2025 को उनकी दूसरी शादी हुई। शादी का एक वीडियो मैंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने उसे बिहार की एक मनगढ़ंत कहानी के साथ वायरल कर दिया।"  उन्होंने बताया कि तस्वीरों पर किए जा रहे भद्दे कमेंट्स की वजह से उनका पूरा परिवार तनावग्रस्त है। लगातार उनके परिचित उन्हें इन अभद्र सोशल मीडिया पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट भेज रहे हैं। सब इंस्पेक्टर ने हमें अपनी बहन की शादी की कुछ तस्वीरें भी भेजीं, जो वायरल तस्वीरों से काफी मिलती-जुलती हैं। ऐसी ही एक तस्वीर नीचे देखी जा सकती है।
PunjabKesari
आजतक के अररिया संवाददाता अमरेंद्र कुमार सिंह ने हमें बताया कि अररिया में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। साफ है, मध्य प्रदेश में हुई एक युवती की शादी की तस्वीरों को बिहार की एक झूठी कहानी के साथ शेयर किया जा रहा है।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!