Champions Trophy final में ये टीम मारेगी बाजी, इन खिलाड़ियों का चलेगा बल्ला....पंडित जी ने की भविष्यवाणी

Edited By Harman Kaur,Updated: 08 Mar, 2025 03:59 PM

this team will win the champions trophy final pandit ji made a prediction

9 मार्च 2025 यानी कल रविवार को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे। इस महामुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को...

नई दिल्ली: 9 मार्च 2025 यानी कल रविवार को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे। इस महामुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई, वहीं न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को मात दी और फाइनल में पहुंची।

इन खिलाड़ियों के बल्ले से होगी छक्कों और चौकों की बरसात
इस महामुकाबले को लेकर क्रिकेट के पंडित विनोद पांडेय ने अपनी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने भारतीय टीम की जीत की संभावना पर भरोसा जताया हैं। पंडित पांडेय ने कहा कि इस फाइनल मैच में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा और कुलदीप यादव प्रमुख भूमिका निभाएंगे। उनके अनुसार, इन खिलाड़ियों के बल्ले से छक्कों और चौकों की बरसात होने वाली है और ये खिलाड़ी भारत को जीत दिलाने में अहम योगदान देंगे।

'भारत की जीत की पूरी संभावना'
पंडित पांडेय की भविष्यवाणियां अक्सर सही साबित होती रही हैं और इस बार भी उन्होंने भारत की जीत की पूरी संभावना जताई है। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के सितारे इस समय बुलंदी पर हैं। उनके अनुसार, रोहित शर्मा की जर्सी का नंबर 45 है, जिसका योग 4+5=9 होता है, जो मंगल ग्रह के लिए शुभ माना जाता है।

समय का संयोग भारत के पक्ष में है- पंडित पांडेय
पंडित पांडेय ने यह भी कहा कि यह साल मंगल का है और इस कारण रोहित के लिए सफलता की राह आसान हो सकती है। इसके अलावा, पंडित पांडेय ने बताया कि 9 मार्च को सुबह दशमी तिथि होगी, जबकि मैच शुरू होते समय एकादशी तिथि लगेगी। पंडित पांडेय के अनुसार, इस समय का संयोग भारत के पक्ष में है और यह टीम इंडिया के लिए सौभाग्य लेकर आएगा।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!