Edited By Parveen Kumar,Updated: 27 Mar, 2025 09:01 PM

भोपाल की सेंट्रल जेल में इस बार ईद पर कैदी अपने परिवारवालों से खुलकर नहीं मिल सकेंगे। जेल प्रशासन ने इसके लिए निर्माण कार्य को कारण बताया है और जेल परिसर में इस संबंध में नोटिस भी चिपका दिए हैं।
नेशनल डेस्क : भोपाल की सेंट्रल जेल में इस बार ईद पर कैदी अपने परिवारवालों से खुलकर नहीं मिल सकेंगे। जेल प्रशासन ने इसके लिए निर्माण कार्य को कारण बताया है और जेल परिसर में इस संबंध में नोटिस भी चिपका दिए हैं। हालांकि, सामान्य मुलाकात की व्यवस्था जारी रहेगी।
हर साल ईद, राखी और दीपावली जैसे त्योहारों पर खुली मुलाकात की अनुमति मिलती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने कहा कि जेल में निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए इस बार खुली मुलाकात संभव नहीं होगी।
इस फैसले के खिलाफ भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने जेल डीजी को पत्र लिखकर विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि 40-45 वर्षों से त्योहारों पर खुली मुलाकात की परंपरा रही है और इससे कभी कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने जेल प्रशासन से अपील की है कि वे इस पर दोबारा विचार करें और ईद पर खुली मुलाकात की अनुमति दें।
सोशल मीडिया पर भी इस फैसले को लेकर चर्चा हो रही है। एक वायरल मैसेज में लिखा गया है, "ईद पर खुली मुलाकात बंद रहेगी, लेकिन सामान्य मुलाकात जारी रहेगी।" इस फैसले से कैदियों और उनके परिवारों में निराशा है।