mahakumb

Fact Check: बीजेपी से नाराज दिख रही बूढ़ी महिला का ये वीडियो अयोध्या की मिल्कीपुर सीट का नहीं है

Edited By Mahima,Updated: 13 Jan, 2025 12:28 PM

this video of an old woman looking angry with bjp is not from ayodhya

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधान सभा सीट पर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी। लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट पर मिली हार के बाद बीजेपी, मिल्कीपुर सीट पर जीत दर्ज करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

Fact Check by aajtak News

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधान सभा सीट पर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी। लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट पर मिली हार के बाद बीजेपी, मिल्कीपुर सीट पर जीत दर्ज करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। यही वजह है कि सीएम योगी अयोध्या और मिल्कीपुर का दौरा कर रहे हैं, और 11 जनवरी को राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर उन्होंने अयोध्या में तीन दिवसीय भव्य उत्सव का शुभारंभ किया है। वहीं समाजवादी पार्टी के नेता और अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद, अपने बेटे अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर की कमान थमाना चाहते हैं। मिल्कीपुर सीट, अयोध्या जिले में आती है।

इस बीच सोशल मीडिया पर एक बूढ़ी महिला का वीडियो काफी वायरल हो गया है, जो वोट मांगने आए एक नेता को कह रही हैं, “मोदी वाले न वोट मांगे आयो हमरे द्वारे”। ये सुनकर नेता जवाब देते हैं कि वो मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी से हैं। इसके बाद महिला चुनाव में बेईमानी का दावा करते हुए कहती हैं कि वोट किसी और को पड़ता है, मशीन से पर्ची कोई और निकलती है, जिसके बाद नेता आश्वासन देते हुए उनसे साइकिल निशान पर बटन दबाने की अपील करते हैं।

PunjabKesari

लोगों की मानें तो बीजेपी से अपनी नाराजगी बयान करती बूढ़ी महिला का ये वीडियो मिल्कीपुर का है। फेसबुक पर इसे शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, “हां तो बताना ये था, मिल्कीपुर में चुनाव से पहले ही परिणाम आ गया है। मिल्कीपुर की जनता भाजपा के किसी नेता का नाम सुनना भी नहीं चाहती। गरीबों की एक ही उम्मीद साइकिल चुनाव चिह्न और नेता आदरणीय अखिलेश यादव जी।”आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न तो हाल-फिलहाल का है, न ही इसका मिल्कीपुर से कोई लेना-देना है। ये सितंबर 2021 का सीतापुर के बिसवां इलाके का वीडियो है।

कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो वाले X पोस्ट के जवाब में एक व्यक्ति ने लिखा है, “यह वीडियो मेरी विधान सभा बिसवां का है। 2022 विधानसभा चुनाव का वीडियो है। इसमें जो वोट मांग रहे हैं वह अफजाल कौसर जी हैं जो 2022 में सपा के प्रत्याशी थे।” इस क्लू की मदद से हमें ये वीडियो 4 सितंबर 2021 के एक फेसबुक पोस्ट में मिला। यहां इसे ‘अफजाल कौसर सपा प्रत्याशी 149 वि.स. बिसवां’ नाम के एक पेज ने शेयर किया था। इतनी बात तो यहीं साफ हो जाती है कि ये वीडियो साल 2021 का है, हाल फिलहाल का नहीं।

दरअसल, सपा नेता अफजाल कौसर ने ये वीडियो 3 सितंबर 2021 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया था, जिसके बाद ये वायरल हो गया। बता दें कि साल 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें सीतापुर जिले की बिसवां सीट से समाजवादी पार्टी ने अफजाल को मैदान में उतारा था। लेकिन, बीजेपी के निर्मल वर्मा ने अफजाल कौसर को 10478 वोटों से हरा दिया था।

इसके बाद हमने अफजाल कौसर से संपर्क किया। उन्होंने ‘आजतक’ से इस बात की पुष्टि की कि ये वीडियो बिसवां विधानसभा क्षेत्र के दाउदपुर गांव का है। ये बूढ़ी महिला उसी गांव की निवासी हैं और वहां लगे बाजार में जब अफजाल बतौर सपा प्रत्याशी वोट की अपील करने गए थे, तब उन्हें ये महिला मिली थीं। साफ है, वायरल हो रहे वीडियो का आगामी मिल्कीपुर उपचुनाव से कोई लेना-देना नहीं है।

(Disclaimer:  यह फैक्ट चेक मूल रुप से aajtak द्वारा किया गया है जिसे Shakti collective की मदद से पंजाब केसरी ने प्रकाशित किया।)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!