Breaking




Digital Hub: 'यूट्यूब कैपिटल' बन चुका है भारत का ये गांव, अब जमकर हो रही पैसों की बरसात!

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 21 Feb, 2025 12:15 PM

this village of india has become youtube capital

भारत में एक ऐसा गांव है जो अब 'यूट्यूबर्स के गांव' के नाम से जाना जाता है। इस गांव के लोग यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमा रहे हैं और यहां की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आया है। यह गांव छत्तीसगढ़ में रायपुर के पास स्थित है और इसका नाम है तुलसी...

नेशनल डेस्क। भारत में एक ऐसा गांव है जो अब 'यूट्यूबर्स के गांव' के नाम से जाना जाता है। इस गांव के लोग यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमा रहे हैं और यहां की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आया है। यह गांव छत्तीसगढ़ में रायपुर के पास स्थित है और इसका नाम है तुलसी गांव।

PunjabKesari

 

यूट्यूब के गांव की पहचान तुलसी गांव में लगभग 4000 लोग रहते हैं जिनमें से 1000 से ज्यादा लोग यूट्यूब से जुड़े हुए हैं। इस गांव में वीडियो बनाने का एक नया कल्चर बन चुका है। यहां के लोग यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं जिससे गांव की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार हो रहा है।

 

यह भी पढ़ें: शादी के बाद चल रहा था Reception... तभी प्रेमी संग नौ दो ग्यारह हो गई दुल्हन, सूटबूट पहने थाने पहुंचा दूल्हा और फिर!

 

गांव के लोग विभिन्न तरह के वीडियो बनाते हैं जिनमें विभिन्न प्रोग्राम और लोकल इवेंट्स शामिल होते हैं। इस वजह से गांव की पहचान अब 'यूट्यूब गांव' के रूप में बन चुकी है।

PunjabKesari

 

तुलसी गांव में यूट्यूब क्रांति तुलसी गांव में यूट्यूब क्रांति की शुरुआत 2018 में हुई थी। 'बीइंग छत्तीसगढ़िया' नामक यूट्यूब चैनल को जय वर्मा और उनके दोस्त ज्ञानेंद्र शुक्ला ने मिलकर लॉन्च किया था। पहले कुछ महीनों में ही उनके चैनल ने हजारों सब्सक्राइबर जुटा लिए थे और अब उनके पास 125,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में आयुष्मान योजना का आगाज: 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा, जानें कौन-कौन उठा सकेंगे इसका लाभ!

 

गांव में आधुनिक स्टूडियो का निर्माण तुलसी गांव में यूट्यूब की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए 2023 में एक अत्याधुनिक स्टूडियो का निर्माण किया गया है। अब यहां के यूट्यूब क्रिएटर्स के पास उच्च गुणवत्ता के वीडियो बनाने की पूरी सुविधा है।

यूट्यूब से हो रही बंपर कमाई गांव के लोग यूट्यूब के जरिए इतना पैसा कमा रहे हैं कि उन्होंने अपनी जीवनशैली में बड़ा बदलाव देखा है। इससे न सिर्फ व्यक्तिगत जीवन स्तर बेहतर हुआ है बल्कि गांव का भी तेजी से विकास हो रहा है।

PunjabKesari

 

अंत में कहा जा सकता है कि तुलसी गांव ने यूट्यूब के जरिए एक नई दिशा पकड़ी है। इस गांव के लोग अब यूट्यूब के जरिए केवल पैसा ही नहीं कमा रहे बल्कि पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ के इस गांव का नाम रोशन कर रहे हैं। यूट्यूब के जरिए यह गांव अब डिजिटल रूप से और आर्थिक रूप से समृद्ध हो चुका है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!