Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 25 Mar, 2025 03:48 PM

भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की तलाश में है और इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार, 4 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच नए अध्यक्ष की घोषणा संभव मानी जा रही है। 18-20 अप्रैल को बेंगलुरु में बीजेपी की...
नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की तलाश में है और इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार, 4 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच नए अध्यक्ष की घोषणा संभव मानी जा रही है। 18-20 अप्रैल को बेंगलुरु में बीजेपी की नेशनल एग्जीक्यूटिव काउंसिल (NEC) की बैठक होने जा रही है और उससे पहले ही नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जा सकती है।
राजस्थान से मिल सकता है नया अध्यक्ष
इस बार बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान से किसी दिग्गज नेता का चयन होने की संभावना जताई जा रही है। वर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल 2023 में ही समाप्त हो चुका था, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उन्हें पद पर बनाए रखा गया था। अब जब चुनाव संपन्न हो चुके हैं, तो पार्टी नए नेतृत्व को लेकर मंथन कर रही है। राजस्थान से कई नामों पर चर्चा हो रही है, जिनमें महिला और पुरुष दोनों दावेदार शामिल हैं।
महिला नेताओं की दावेदारी मजबूत
इस बार बीजेपी में महिला नेतृत्व को प्राथमिकता देने की चर्चा तेज हो गई है। इस प्रमुख नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है— वसुंधरा राजे।
कौन होगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष?
बीजेपी के नए अध्यक्ष के नाम को लेकर अभी अटकलें जारी हैं, लेकिन यह तय है कि इस बार संगठन के लिए अनुभवी और प्रभावशाली नेता का चयन किया जाएगा। राजस्थान से किसी बड़े नेता के अध्यक्ष बनने की संभावना अधिक है, लेकिन अंतिम निर्णय बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व और संघ की सहमति से लिया जाएगा।
संभावित दावेदारों की सूची:
-
निर्मला सीतारमण
-
वसुंधरा राजे
-
भूपेंद्र यादव
अब देखने वाली बात यह होगी कि बीजेपी महिला नेतृत्व को तरजीह देती है या किसी अनुभवी पुरुष नेता को संगठन की कमान सौंपती है।