Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 26 Mar, 2025 05:12 PM

मेरठ में हुए सौरभ राजपूत मर्डर केस ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। इस केस के मुख्य आरोपी साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी फिलहाल मेरठ जेल में बंद हैं। एक हफ्ते के बाद पहली बार साहिल से मिलने उसकी नानी पहुंचीं
नेशनल डेस्क: मेरठ में हुए सौरभ राजपूत मर्डर केस ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। इस केस के मुख्य आरोपी साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी फिलहाल मेरठ जेल में बंद हैं। एक हफ्ते के बाद पहली बार साहिल से मिलने उसकी नानी पहुंचीं, लेकिन मुस्कान से अब तक कोई भी मिलने नहीं आया। मेरठ जेल के वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के अनुसार, साहिल की नानी ने जेल मैन्युअल के अनुसार उससे मिलने की अर्जी दी थी, जिसे मंजूर किया गया। आज उनकी मुलाकात करवाई गई, हालांकि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, क्योंकि यह एक निजी मुलाकात थी।
जेल में कैसी है साहिल और मुस्कान की स्थिति?
जेल प्रशासन के अनुसार, साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी दोनों को नशे की लत है। जेल में उनका इलाज जारी है और धीरे-धीरे नशे के लक्षण कम हो रहे हैं। दोनों की काउंसलिंग हो रही है और योग के जरिए उन्हें मानसिक रूप से संतुलित रखने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि अब वे कम बेचैनी महसूस कर रहे हैं और नियमित रूप से खाना भी खाने लगे हैं।
साहिल ने क्या मांगा?
साहिल ने जेल में किसी भी किताब या अखबार की मांग नहीं की, लेकिन उसने सरकारी वकील की मांग की है। इससे पहले मुस्कान ने भी सरकारी वकील की मांग कर चुकी थी।
मुस्कान से अब तक कोई मिलने क्यों नहीं आया?
साहिल से मिलने उसकी नानी तो आईं, लेकिन मुस्कान से अभी तक कोई मिलने नहीं आया है। पुलिस इस पर कोई ठोस जानकारी नहीं दे पा रही है कि आखिर मुस्कान के परिवार या परिचितों में से कोई भी उससे मिलने क्यों नहीं आया।