Edited By Mahima,Updated: 12 Aug, 2024 10:55 AM
सिरसिला के यूट्यूबर प्रणय कुमार की 'मोर करी' (Peacock Curry) बनाने की रेसिपी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। इस वीडियो के कारण अवैध वन्यजीव उपभोग को बढ़ावा देने का आरोप लगने पर वन विभाग ने कुमार...
नेशनल डेस्क: सिरसिला के यूट्यूबर प्रणय कुमार की 'मोर करी' (Peacock Curry) बनाने की रेसिपी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। इस वीडियो के कारण अवैध वन्यजीव उपभोग को बढ़ावा देने का आरोप लगने पर वन विभाग ने कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
वीडियो वायरल होने के बाद से बढ़ा आक्रोश
प्रणय कुमार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह मोर की करी बनाते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद, वन्यजीव संरक्षण संगठनों और आम जनता के बीच में आक्रोश फैल गया। उन्हें आरोपित किया गया है कि उन्होंने एक प्रोटेक्टेड प्रजाति के वन्यजीव को मारकर उसकी करी बनाई और इसका प्रचार किया।
मामले की होगी गंभीरता जांच
वन विभाग के अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कुमार को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को वन विभाग की टीम ने उस स्थान का निरीक्षण किया जहां वीडियो शूट किया गया था और करी पकाई गई थी। इसके साथ ही, अधिकारियों ने कुमार के ब्लड सैंपल और करी के अवशेष भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं। यह जांच यह पुष्टि करने के लिए की जाएगी कि करी में मोर का मांस था या नहीं।
ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे
सिरसिला के पुलिस अधीक्षक (SP) अखिल महाजन ने बताया कि कुमार के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतों के लिए सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।