Edited By Pardeep,Updated: 13 Feb, 2025 12:32 AM
![those who raise fingers on the arrangements of maha kumbh](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_00_27_46792310200-ll.jpg)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग महाकुंभ की व्यवस्था पर अंगुली उठा रहे थे, वे अब चुपचाप संगम में डुबकी लगाकर आ रहे हैं।
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग महाकुंभ की व्यवस्था पर अंगुली उठा रहे थे, वे अब चुपचाप संगम में डुबकी लगाकर आ रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बागपत के श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, छपरौली में किसान नेता दिवंगत चौधरी अजित सिंह की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करने के बाद बागपत जिले में 351 करोड़ रुपये की 281 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके बाद अपने संबोधन में योगी ने दावा किया कि महाकुंभ में कल तक 50 करोड़ लोग स्नान कर लेंगे।
उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, '' जो लोग महाकुंभ की व्यवस्था पर अंगुली उठा रहे थे, वे अब चुपचाप डुबकी लगाकर आ रहे हैं। कुछ लोगों को यह अच्छा नहीं लग रहा है। ऐसे लोगों ने चोरी छिपे कोरोना वायरस का टीका लगवाया और दूसरों को मना करते रहे। ऐसे ही चोरी छिपे संगम में डुबकी लगाकर आ गए और जनता को वहां जाने से रोक रहे हैं, लेकिन 26 फरवरी तक महाकुंभ में लोगों का आना ऐसा ही बढ़ता रहेगा।''
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों और युवाओं के के लिए अजित सिंह के योगदान को सराहते हुए कहा, ''चौधरी अजित सिंह ने दो दशक कंप्यूटर वैज्ञानिक के पद पर अच्छे वेतन को ठोकर मारकर देश के विकास के लिए काम किया। अन्नदाताओं, युवाओं की आवाज बुलंद की। बागपत चौधरी साहब के हृदय में बसता था।'' उन्होंने कहा कि बागपत का ऐतिहासिक महत्व है, क्योंकि भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत काल में पांडवों के लिए जिन पांच गांवों की मांग की थी, उनमें बागपत भी शामिल था। योगी ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का जिक्र किया और पुलिस भर्ती में पारदर्शिता की बात कही।
राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित सिंह की अष्टधातु से निर्मित प्रतिमा के अनावरण के मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उनके पुत्र केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने कहा कि चौधरी अजीत सिंह एक दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने विदेश से एमएससी कर कंप्यूटर वैज्ञानिक के रूप में अपनी शिक्षा पूरी की, लेकिन अपने पिता चौधरी चरण सिंह की विरासत को आगे बढ़ाते हुए देश और किसानों की सेवा को अपना जीवन समर्पित कर दिया।
जयंत ने कहा कि पहले जब निवेशकों की प्राथमिकता में उत्तर प्रदेश नहीं था, तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कायाकल्प का संकल्प लिया और निवेश को आकर्षित करने के लिए व्यापक सुधार किए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योगी सरकार ने शिक्षा में ऐतिहासिक सुधार किए हैं, जिससे युवाओं को बेहतर अवसर मिल रहे हैं।