बिहार: महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, चिट्ठी से बोधगया में मचा हड़कंप

Edited By Rahul Rana,Updated: 12 Dec, 2024 10:38 AM

threat received to blow up mahabodhi temple letter creates stir in bodh gaya

बिहार के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर को एक बार फिर आतंकियों का निशाना बनने की धमकी दी गई है। झारखंड के कुख्यात अपराधी प्रिंस खान ने दुबई से एक पत्र भेजकर महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद बिहार, झारखंड और दिल्ली समेत अन्य...

नॅशनल डेस्क। बिहार के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर को एक बार फिर आतंकियों का निशाना बनने की धमकी दी गई है। झारखंड के कुख्यात अपराधी प्रिंस खान ने दुबई से एक पत्र भेजकर महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद बिहार, झारखंड और दिल्ली समेत अन्य राज्यों की पुलिस सक्रिय हो गई है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

धमकी भरा पत्र मिला, मचा हड़कंप 

महाबोधि मंदिर प्रशासन को एक पत्र मिला जिसमें मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पत्र में पाकिस्तानी एजेंसी ISI का भी जिक्र किया गया है। धमकी भरे इस पत्र में झारखंड के वासेपुर के कुख्यात अपराधी प्रिंस खान का नाम लिया गया है। धमकी मिलने के बाद बोधगया के मंदिर प्रशासन में हड़कंप मच गया और बिहार पुलिस सहित सुरक्षा एजेंसियां मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।

गया पुलिस की टीम ने झारखंड में की छापेमारी

धमकी मिलने के बाद गया पुलिस की एक टीम सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में झारखंड के धनबाद जिले के वासेपुर में प्रिंस खान के घर पर छापेमारी करने पहुंची। पुलिस ने वहां तलाशी ली लेकिन इस मामले में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमकी पत्र प्रिंस खान ने ही भेजा था या फिर किसी और ने उसके नाम का इस्तेमाल किया।

प्रिंस खान का जुड़ा आतंकवाद और अपराध से

प्रिंस खान झारखंड के धनबाद और बोकारो जिले में कारोबारियों से रंगदारी वसूलने के लिए जाना जाता है। उस पर कई अपराधों का आरोप है जिसमें एक कारोबारी की हत्या भी शामिल है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रिंस खान फिलहाल दुबई में छिपा हुआ है और वहां से महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इसके बाद धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है और उसका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया है।

महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में बढ़ोतरी

महाबोधि मंदिर को मिली इस धमकी के बाद बिहार पुलिस और मंदिर प्रशासन ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है। पिछले सालों में भी आतंकवादियों ने महाबोधि मंदिर में बम धमाका किया था जिससे पूरा देश हिल उठा था। ऐसे मामलों को देखते हुए अब इस बार सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस पूरी सतर्कता से काम कर रही हैं।

वहीं महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद बिहार, झारखंड और दिल्ली पुलिस मिलकर मामले की जांच में जुट गई हैं। कुख्यात अपराधी प्रिंस खान पर इस धमकी का आरोप है जो फिलहाल दुबई में छिपा हुआ है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इसे गंभीरता से ले रही हैं और मंदिर की सुरक्षा को और सख्त किया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!