Edited By Rahul Rana,Updated: 20 Dec, 2024 09:57 AM
दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार रात द्वारका डीपीएस स्कूल को ईमेल के जरिए बम धमाके की धमकी दी गई। दमकल अधिकारी ने बताया कि इसी बीच 8.07 बजे राफ्ता मोड़ जाफरपुर कलां स्थित न्यू कृष्णा...
नेशनल डेस्क। दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार रात द्वारका डीपीएस स्कूल को ईमेल के जरिए बम धमाके की धमकी दी गई। दमकल अधिकारी ने बताया कि इसी बीच 8.07 बजे राफ्ता मोड़ जाफरपुर कलां स्थित न्यू कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की जानकारी मिली। पुलिस की टीम वहां जांच पड़ताल शुरू कर दी।
क्या है मामला?
रात के समय स्कूल प्रबंधन को धमकी भरा मेल मिला। इसकी जानकारी तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग, बम स्क्वायड, डॉग स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, और एम्बुलेंस की टीमें स्कूल पहुंचीं।
बच्चों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए गए?
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल प्रशासन ने सभी बच्चों की छुट्टी कर दी। पेरेंट्स को सूचित किया गया कि क्लासेज फिलहाल ऑनलाइन मोड में होंगी।
सर्च ऑपरेशन जारी
टीमों ने स्कूल का चप्पा-चप्पा खंगालना शुरू कर दिया। अब तक की जांच में स्कूल से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस के मुताबिक स्कूल के सभी हिस्सों की पूरी तरह जांच की जा रही है।
मेल भेजने वाले की तलाश
पुलिस की एक टीम मेल भेजने वाले आरोपी का पता लगाने में जुटी है। पिछले कुछ महीनों से लगातार दिल्ली में स्कूलों, एयरपोर्ट, मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों को बम धमाकों की धमकियां मिल रही हैं। पुलिस इन सभी मामलों की जांच कर रही है लेकिन अब तक आरोपियों का सुराग नहीं मिल पाया है।
चिंता की स्थिति
इस तरह की धमकियों ने बच्चों, पेरेंट्स और स्कूल प्रबंधन में डर का माहौल बना दिया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं और मेल भेजने वालों का पता लगाने के लिए साइबर क्राइम टीम की भी मदद ली जा रही है।
वहीं इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन और पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की चूक न हो इसके लिए पूरी सावधानी बरती जा रही है।