mahakumb

'बम फटेगा, कोई जिंदा नहीं…' नोएडा और गुरुग्राम में मॉल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस की मॉक ड्रिल का मामला

Edited By Mahima,Updated: 17 Aug, 2024 02:42 PM

threat to bomb malls in noida and gurugram

नोएडा और गुरुग्राम में मॉलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। धमकी भरे ईमेल के बाद, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों मॉलों को खाली करा दिया और सुरक्षा के लिहाज से व्यापक जांच की।

नेशनल डेस्क: नोएडा और गुरुग्राम में मॉलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। धमकी भरे ईमेल के बाद, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों मॉलों को खाली करा दिया और सुरक्षा के लिहाज से व्यापक जांच की।
 

#WATCH | Noida, Uttar Pradesh: DCP Noida Ram Badan Singh says, "A security mock drill was conducted in DLF mall. These kinds of drills are conducted to conduct checks in large areas to make sure that no one is in danger. Fire services, dog squad, and police teams participated in… https://t.co/ihnpOAiAw1 pic.twitter.com/xBVMs4pJGX

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 17, 2024

#WATCH | Uttar Pradesh: Police conducted a security mock drill in DLF Mall of India in Noida. pic.twitter.com/uqjv1noVHN

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 17, 2024

ईमेल के माध्यम से भेजी धमकी
गुरुवार की सुबह नोएडा के सेक्टर-18 स्थित DLF मॉल को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा था कि मॉल में बम लगाया गया है और वह जल्द ही फटेगा। ईमेल के माध्यम से भेजी गई इस धमकी ने मॉल प्रबंधन और पुलिस विभाग के बीच हड़कंप मचा दिया। ईमेल में कहा गया था कि बम विस्फोट से मॉल में मौजूद सभी लोग मारे जाएंगे और इसके पीछे भेजने वाले का खुद का जीवन समाप्त करने की इच्छा का जिक्र भी किया गया था।

Bomb threat received by DLF Mall of India in Noida, UP as well. Mall evacuated safely. Police, Fire Brigade and Bomb Disposal Squad in place. Nothing detected so far by the cops. Two malls in Delhi NCR have received bomb threats today in Noida and Gurugram. https://t.co/KtE5OGAcTe pic.twitter.com/nV7y4K4NZH

— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 17, 2024

 

 

Bomb scare at Ambience Mall in Gurugram after an email received at the Mall with a bomb threat. Bomb Disposal Squad, Haryana Police and Fire Brigade are on the spot. Mall has been emptied. No threat detected so far. No need to panic. pic.twitter.com/GH2fmATke1

— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 17, 2024

ईमेल मिलते ही मॉल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस दल, बम और डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचा और मॉल को खाली करा दिया। पूरे मॉल की बैरिकेडिंग करके सील कर दिया गया और एक-एक कोने की जांच की गई। नोएडा के DCP राम बदन सिंह ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई एक मॉक ड्रिल के तहत की गई थी। उन्होंने पुष्टि की कि जांच के दौरान मॉल में किसी भी प्रकार की संदिग्ध सामग्री नहीं पाई गई और सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह अभ्यास किया गया था।

गुरुग्राम में भी मिला धमकी भरा ईमेल
इसी प्रकार की धमकी गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को भी मिली। ईमेल मिलने के बाद, एंबियंस मॉल को भी खाली कराया गया और बम स्क्वाड की मदद से पूरा मॉल खंगाला गया। हालांकि, शुरुआती जांच में गुरुग्राम मॉल में भी कोई संदिग्ध सामग्री नहीं पाई गई। 

Gurugram: Ambience Mall received a bomb threat by email, prompting the presence of police and a bomb squad at the location and creating panic among the people pic.twitter.com/rs57hWasHW

— IANS (@ians_india) August 17, 2024


पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों हुई सतर्क
पुलिस विभाग ने बताया कि इस तरह के मॉक ड्रिल्स बड़े क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किए जाते हैं, ताकि किसी भी संभावित खतरे की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया की जा सके। अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे इस प्रकार की घटनाओं को लेकर घबराएं नहीं और पुलिस की सलाह का पालन करें। इस घटनाक्रम ने सुरक्षा एजेंसियों को फिर से सतर्क कर दिया है और मॉल प्रबंधन को भविष्य में भी इसी तरह की सुरक्षा तैयारियों पर ध्यान देने की सलाह दी गई है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!