112 नंबर डायल कर सीएम योगी को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी

Edited By Radhika,Updated: 19 Dec, 2024 12:13 PM

threatened to kill cm yogi by dialling 112

उत्तर प्रदेश के एक शख्स ने सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी थी। इस व्यक्ति को बरेली से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, अनिल नाम के इस शख्स ने आपातकालीन सेवा नंबर 112 डायल किया।

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के एक शख्स ने सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी थी। इस व्यक्ति को बरेली से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, अनिल नाम के इस शख्स ने आपातकालीन सेवा नंबर 112 डायल किया। व्यक्ति ने दावा किया कि वह 26 जनवरी को सीएम को गोली मार देगा। उसने इज्जतनगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी और अन्य अधिकारियों को भी धमकी दी थी।

इज्जतनगर पुलिस स्टेशन के SHO धनंजय पांडे ने बताया,'मंगलवार रात को धमकी मिलने के बाद, पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन आरोपी का फोन बंद था। रात भर के व्यापक प्रयासों के बाद, अनिल का पता लगा लिया गया और बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।' इस मामले में FIR दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरु की जा चुकी है। धमकी के बाद से ही इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हुई है।

SHO ने बताया, 'अशांति बढ़ने को रोकने और शांति बनाए रखने के लिए त्वरित कार्रवाई की गई. हम आरोपी के इरादे और मानसिक स्थिति की भी जांच कर रहे हैं.'

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!