Edited By Harman Kaur,Updated: 09 Sep, 2024 04:09 PM
तमिलनाडु के तेनी जिले में सोमवार को एक ट्रैक्टर के पलटकर सड़क किनारे गड्ढे में गिरने से उस पर सवार तीन लड़कों की मौत हो गई। राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज...
नेशनल डेस्क: तमिलनाडु के तेनी जिले में सोमवार को एक ट्रैक्टर के पलटकर सड़क किनारे गड्ढे में गिरने से उस पर सवार तीन लड़कों की मौत हो गई। राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें....
- 'ये फैसला गलत है, मैं इसके खिलाफ हूं....', विनेश के कांग्रेस में शामिल होने पर भड़के महावीर फोगाट
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस के अनुसार, तीनों लड़कों की उम्र 14-14 वर्ष थी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान विशाल, निवास और किशोर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब वह तीनों एक विनायक प्रतिमा के विसर्जन के बाद लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि यह हादसा जिले के देवराम में हुआ। पुलिस ने बताया कि तीनों लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें....
- लूट के बाद सोना गिरवी रखकर मौज उड़ा रहे लुटेरे, कम रिस्क पर मिलती है ज्यादा रकम
अक्सर आम लोग सोना गिरवी रखकर कर्ज लेने से बचते हैं, लेकिन लुटेरे इस गोल्ड लोन स्कीम का इस्तेमाल कर मौज उड़ा रहे हैं। हाल ही में पंजाब के बठिंडा जिले से ऐसे 3 मामले सामने आए हैं, जहां लुटेरे लूट के सोने को फाइनेंस कंपनियों में गिरवी रखकर कर्ज ले रहे हैं। इन मामलों में पुलिस ने आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन लूटा हुआ सोना फाइनेंस कंपनियों के पास गिरवी पड़ा है।