रिसॉर्ट घूमने गई थीं इंजीनियरिंग कॉलेज की तीन लड़कियां, स्वीमिंग पूल में डूबने से सभी की मौत

Edited By Yaspal,Updated: 17 Nov, 2024 10:13 PM

three girls from engineering college had gone to visit a resort

कर्नाटक में मंगलुरु के उल्लाल समुद्र तट के पास एक रिज़ॉर्ट के स्विमिंग पूल में रविवार को तीन महिलाएं कथित तौर पर डूब गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान निशिता एम डी (21), पार्वती एस (20) और कीर्तना एन (21) के रूप में की गई है।

नेशनल डेस्कः कर्नाटक में मंगलुरु के उल्लाल समुद्र तट के पास एक रिज़ॉर्ट के स्विमिंग पूल में रविवार को तीन महिलाएं कथित तौर पर डूब गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान निशिता एम डी (21), पार्वती एस (20) और कीर्तना एन (21) के रूप में की गई है। वे सभी मैसूरु के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, वे 16 नवंबर को समुद्र तट के पास रिज़ॉर्ट 'वाज़को' में ठहरने आई थीं।

बताया जाता है कि निशिता तैरना नहीं आने के बावजूद स्विमिंग पूल में उतर गई थी। जब निशिता डूबने लगी तो उसे बचाने के लिए पार्वती ने भी इसमें छलांग लगा दी, लेकिन वह भी बाहर नहीं निकल सकी। बाद में, कीर्तन ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन जल्द ही वे सभी डूब गए और उनकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, ये लड़कियां 16 नवंबर को उल्लाल स्थित वाजको रिसॉर्ट में घूमने आई थीं और वहीं ठहरी हुई थीं। हादसा तब हुआ जब निशिता तैराकी न आने के बावजूद पूल में चली गई। जब वह डूबने लगी, तो उसे बचाने के लिए पार्वती ने छलांग लगाई, लेकिन वह भी बाहर नहीं निकल सकी। इसके बाद कीर्तना ने दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन तीनों की डूबने से मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि पूल के पास सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं थे। वहां न तो कोई लाइफगार्ड मौजूद था और न ही कोई लाइफ सेफ्टी उपकरण। सीसीटीवी फुटेज में महिलाएं मदद के लिए चिल्लाती नजर आ रही हैं, लेकिन कोई सहायता के लिए नहीं आया।

मंगलुरु पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने घटनास्थल का दौरा किया और दर्दनाक हादसा बताया। उन्होंने कहा कि रिसॉर्ट में स्विमिंग पूल के पास सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया। आयुक्त ने कहा, 'रिसॉर्ट में लाइफ सेफ्टी उपकरण, लाइफगार्ड और गहराई की जानकारी जैसी चीजें मौजूद नहीं थीं। घटना के बाद प्रशासन ने रिसॉर्ट को सील कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, रिसॉर्ट का लाइसेंस और अन्य पर्यटन संबंधी परमिट अस्थायी रूप से निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!